जिला का विकास मेरी पहली प्राथमिकता प्रभारी मंत्री-डॉ. प्रेम कुमार
संतोष कुमार ।
प्रखंड क्षेत्र के बजरंगबली चौक स्थित रजौली भाजपा कार्यालय में जिला प्रभारी मंत्री सह बिहार सरकार वन,पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री डॉ. प्रेम कुमार का आगमन हुआ।भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य गगन के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं,स्थानीय समर्थकों ने मंत्री का फूल-मालाओं से स्वागत किया।मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य गगन ने प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार एवं जिलाध्यक्ष अनिल मेहता को अंगवस्त्र एवं बुके देकर स्वागत किया।प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने स्थानीय कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर उनके समस्याओं का समाधान किया।मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं को केन्द्र सरकार एवं बिहार सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक कैसे पहुंचे ये सुनिश्चित करना हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का दायित्व है।प्रभारी मंत्री के समक्ष स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने रजौली जंगल के सुदूरवर्ती क्षेत्र भानेखाप में बिजली आज तक नहीं पहुंची है,रजौली के राजशिवाला से डीह रजौली को जोड़ने हेतु धर्नाजय नदी पर पुल बनने का मांग रखा,धमनी से सवैयाटांड़ जाने में बचा जो 3 किमी रोड है,उसे बनाने के लिये वन विभाग से एनओसी दिलवाने का निवेदन किया, एनएच-20 फोर लेन सड़क बनाने में अनिमियता एवं स्ट्रीट लाइट नहीं जल रहा है,रजौली गोपाल नगर एवं अन्य रजौली नगर पंचायत में जल जमाव की समस्याओं से अवगत कराया गया। साथ ही रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा में कमियां एवं ट्रामा सेंटर विधिवत रूप से चालू हो एवं अन्य जनसमस्याओं के संबंध में अवगत काराया गया।प्रभारी मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम-आवाम को आश्वस्त कराया कि मैं इन सभी समस्या को संबंधित मंत्री, संबंधित अधिकारी को पत्राचार कर निराकरण करवाने का हर-संभव प्रयास करूंगा।
प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि रजौली के हरदिया पंचायत अंतर्गत फुलवारिया जलाशय के सौदर्यीकरण के लिये स्वयं विभागीय मंत्री से बात कर रहा हूं,जल्द ही फुलवरिया जलाशय का सौदर्यीकरण किया जायेगा।वहीं रजौली में प्रस्तावित परमाणु बिजली संयंत्र कैसे लगे इसके लिए भी मै प्रयासरत हूं। फुलवरिया जलाशय में फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट के लिये राज्य सरकार सहमति दी है,जल्द ही इस पर काम शुरू होगा। स्थानीय लोगों ने बिजली की आंख – मिचौली एवं बिजली ठीकेदार द्वारा किये गये कार्य में अनिमियता के संबंध में प्रभारी मंत्री को अवगत कराया,मंत्री ने बिजली विभाग के जेई को बुलाकर निर्देश दिया कि बिजली संबंधित जो भी समस्या है,उसे जल्द दूर कर आम-आवाम को बिजली सुचारू रूप से कैसे मिले ये सुनिश्चित कीजिये और बिजली ठीकेदार संबंधित शिकायत को देखिये कहां परेशानी है,उसको दूर कर ठीकेदार के अनिमियता के संबंध में मुझे लिखित दीजिये मैं उसे देखूंगा।जेई ने बताया कि सर धीरे-धीरे बिजली उपकरण को सुदृढ़ किया जा रहा है।जल्द ही निर्बाध रूप से उपभोक्ता को बिजली मिलेगी।रजौली नगर पंचायत अंतर्गत प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी संजय कुमार के खिलाफ जन्म,मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने में धांधली करने का शिकायत किया।मंत्री ने विगत कुछ दिन पूर्व डीडीसी को इस संबंध में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पर कारवाई करते हुये प्रपत्र क गठित कर कारवाई करने का निर्देश दिया था।इस संबंध में डीडीसी को बुलाकर मंत्री ने पूछा कि सरकार की बदनामी हो रही है,मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा,आपने इस पर अभी तक क्या किया।डीडीसी ने बताया कि मैं रिपोर्ट कर दिया हूं सर,डीएम साहेब इस विषय कर कारवाई के लिये अधिकृत है।मंत्री ने डीएम को आदेश किया कि जल्द ही ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को यहां से विमृत करते कारवाई सुनिश्चित करे।रजौली इंटर विधालय के मेन गेट पर जिला परिषद की ओर से दुकान बनाने पर इंटर विधालय के प्रभारी प्रधानाचार्य संजय तरूण एवं स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किये जाने पर प्रभारी मंत्री ने डीडीसी को निर्देश दिया कि दुकान बनाने पर रोक लगाये।इस मौके पर जिला अध्यक्ष अनिल मेहता,वरिष्ठ नेता संजय कुमार अधिवक्ता, जिला कार्यसमिति सदस्य रंजन कुमार बब्लू, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार,मंडल महामंत्री संतोष कुमार वर्मा,अतिपिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार,अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष विमल राजवंशी, मंडल अध्यक्ष मेसकौर सुनील कुमार, लौंद मंडल अध्यक्ष अवधेश कुमार,संजय कुमार बंटी,लौंद मंडल महामंत्री राजेश कुमार,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमन कुमार, आकाश कुमार,मंडल उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह,मनोज बरहपूरिया,देवेन्द्र प्रसाद दीवान,दिलीप कुमार द्वीप,ऋषि कपूर,भोला राजवंशी,शंपू सिंह,गप्पू सिंह,शंकर कुमार,संदीप कुमार,राहुल पांडेय,रूद्रप्रताप सिंह,गुड्डू राय,रूपेश धनराज सैकड़ों भाजपा परिवार उपस्थित थे।