रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों ने भाई के हाथों की कलाई पर बाधी राखियां
विश्वनाथ आनंद।
औरंगाबाद(बिहार)- बिहार के औरंगाबाद में भाई बहनों ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए यशस्वी दीर्घायु एवं उज्जवल भविष्य की कामना किया. वहीं दूसरी तरफ बहनों ने अपने भाई के हाथों की कलाई पर कवच सूत बांधते हुए दीर्घायु, उज्जवल भविष्य की कामना को लेकर ईश्वर से प्रार्थना किया. बहनों ने सर्वप्रथम मठ मंदिरों में पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना करने के उपरांत बहनों ने अपने भाई के ललाट पर तिलक लगाते हुए हाथ की कलाई में रक्षा सूत बांधते हुए घी की दीपक जलाकर आरती उतारी एवं मिठाई खिलाकर हर्षो उल्लास के साथ रक्षाबंधन का महापर्व मनाया. बताते चलें कि यह महापर्व भाई बहनो का अटूट प्रेम का पर्व है.
सेव्या आनंद ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि रक्षाबंधन का महापर्व भाई बहनों का अटूट प्रेम का महापर्व है. यह महापर्व कई प्रेरणा देती है. जो हम सभी लोगों के लिए जीवन में घटित घटना से सीख लेने की जरूरत है. वही भाई ने भी अपने बहन को संकट की हर परिस्थिति में साथ रहने का भरोसा जताते हुए दीर्घायु उज्जवल भविष्य की कामना को लेकर ईश्वर से प्रार्थना किया. बहनों ने भाई को खुशी में मिठाइयां खिलाई . वही भाई ने भी अपनी बहनों को हर संभव कम से कदम मिलाकर चलने का भरोसा जताया.