मुस्लिम समुदाय के सल्लू खान ने शिव भक्तों पर किया पुष्प का वर्षा
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद(बिहार)-पैगाम-ए-इंसानियत मुस्लिम समुदाय ने सल्लू खान की अध्यक्षता में सावन के चौथे सोमवार को अदरी नदी के समीप स्थित शिव शंकर जी की प्रतिमा पर जलाभिषेक करने आए, शिव भक्तों पर फूलों की वर्षा किया। अध्यक्ष सल्लू खान ने शिव शंकर जी की मूर्ति को गुलाब के फूलों से सजाया और मंदिर में जलाभिषेक करने आई महिलाओं को सम्मानित किया. सल्लू खान गुलाबों की टोकरी लेकर मंदिर पहुंचे और शिव भक्तों पर पुष्पवर्षा की। उन्होंने शिव भक्तों को गले लगाकर मुबारकबाद दी और कहा कि हिंदू-मुस्लिम आपसी भाईचारे को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। मंदिर समिति के अध्यक्ष गोविंदा कुमार, पुजारी विनय पांडे, बुढ़वा महादेव मंदिर पुजारी विनय तिवारी, सनी कुमार बिट्टू उर्फ बाबू, आलोक कुमार, बाला कुमार स्तिथ नज़र आए।
इस मौके पर हिंदू समाज के युवा कंधे से कंधा मिलाकर खड़े नजर आए। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई – हम सब हैं भाई-भाई। मुस्लिम समाज के लोगों के सम्मान को देखकर शिव मंदिर में उत्साहित नजर आए भक्तों ने मुस्लिम समुदाय की वाहवाही की और कहा कि हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश हमेशा इसी तरह दिया जाएगा। इस दौरान अध्यक्ष सल्लू खान ने कहा कि यह हम सब मुस्लिम समुदाय के लोगों का कर्तव्य है कि अपने हमवतन हिंदू भाइयों का हम स्वागत करें, क्योंकि वे हमारे मेहमान हैं. उन्होंने कहा कि चाहे हिंदू हो या मुस्लिम, किसी भी पर्व का अवसर हो, हमारे हिंदू भाई हमेशा मुस्लिम भाइयों का स्वागत और सेवा करते हैं, जो हमारी मिली-जुली संस्कृति का प्रतीक है.इस मौके पर सल्लू खान ने बताया कि समिति की ओर से पिछले कई सालों से कांवड़ यात्रियों का स्वागत किया जाता रहा है। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के सदस्य मो शाहनवाज आलम, अमन खान, मोहम्मद बिलाल, मो बिलाल, छोटे खान, समाजसेवी जितेंद्र पासवान, राहुल कुमार, चंद्रावती देवी, शिल्पी तिवारी, रूबी कुमारी आदि लोग उपस्थित थे.