कमेटी हॉल में शिव भक्तों ने श्रावण मास के पवित्र चौथी सोमवारी के अवसर पर किया भजन कीर्तन का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-12 at 7.04.01 PM

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी( बिहार ) श्रावण मास के पवित्र माह चौथी सोमवारी के शुभ अवसर पर टिकारी स्थित श्री श्री 1008बुढ़वा महादेव मंदिर के कमिटी हॉल में ग्रामीण क्षेत्र से आए शिव भक्तों ने कीर्तन मंडली के साथ भक्ति गायन कार्यक्रम किया . उपस्थित शिव भक्तों ने एक पर एक भोलेनाथ आधारित भजन कीर्तन की प्रस्तुति पेश किया. एक पर एक गायन और वाद्य यंत्र की आवाज से वातावरण भक्ति मय गूंजते रही. भजले राम नाम सुमरनमा रे मनमा कोनो बहनमा न के भजन सहित ठुमरी, पूर्वी,कजरी, गजल के धुन पर पर लोग खूब झूमते नजर आए।।

गायन मंडली में विभिन्न ग्राम में बेनीपुर, रकसिया, खैरा, डिहुरा, अलालपुर,बाजितपुर, इगुना, मखपा, आमाकुमां, निसूरपुर, सिमुआरा, पंचमहला, गहरपुर के लोगो में शालिग्राम सिंह कृष्णकांत सिंह, शिवबल्लभ मिश्र, सतेंद्र सिंह,जगदीश सिंह, मन्नू सिंह, , मनित ठाकुर,लक्ष्मी पासवान, ओमदत्त प्रजापति, शंभू गोस्वामी, रामएकबाल राम,जितेंद्र सिंह, राकेश सिंह, राम विनय शर्मा, श्रीराम सिंह, रमेश सिंह, मिथलेश सिंह, गुड्डू बाबा, ब्रजेश मिश्र, मधु यादव, राधेश्याम पासवान, रामाधार सिंह, रवींद्र सिंह सहित दर्जनों लोगो की उपस्थित पाई गई। वही सहयोगी में मंदिर कमिटी के सदस्य में रामाशंकर प्रसाद, सचिदानंद मिश्र, साकेत मिश्र सहित अन्य लोग व्यवस्था में लगे रहे .