बीडीओ के नेतृत्व में प्रखण्ड समन्वय समिति का बैठक आयोजित
संतोष कुमार ।
प्रखण्ड कार्यालय में गुरुआर को बीडीओ संजीव झा के नेतृत्व में प्रखण्ड समन्वय समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई।इस दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ. सौरभ कुमार निराला,बीपीआओ राजन कुमार,सीडीपीओ सीता कुजूर एवं जेएसएस संजय कुमार के अलावे पीएचसी मैनेजर इरशाद अहमद मौजूद रहे।बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रों में पढ़ने वाले नौनिहालों के उज्ज्वल भविष्य के बारे में सीडीपीओ से जानकारी ली गई।वहीं ग्रामीणों को मिल रहे स्वास्थ्य सेवाओं एवं आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की जानकारी ली गई।बीडीओ ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के शुरुआत में एक मासिक आयोजित करना सुनिश्चित है।
ताकि सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंद ग्रामीण लाभान्वित हो सके।बीडीओ ने कहा कि क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने को लेकर युद्धस्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।साथ ही कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं आशा को इसके लिए विशेष निर्देश दिया गया है कि वे अपने पोषक क्षेत्रों में लोगों को आयुष्मान कार्ड के तहत प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक के इलाज के बारे में बताएं।जिन लोगों ने अबतक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है,वे जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड बनवा लें।वहीं पीएचसी प्रभारी ने बताया कि आगामी 10 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया के बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाना सुनिश्चित है।इस दौरान आशा डोर-टू-डोर जाकर फाइलेरिया से बचाव को लेकर दवा दिया जाएगा।इस दौरान आशा ग्रामीणों से मिलकर आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी भी लेंगी।