लूट कांड में शामिल दस अपराधकर्मी गिरफ्तार, टेंपो, लैपटॉप, देसी कट्टा सहित पांच मोबाइल बरामद
दिवाकर तिवारी ।
गिरफ्तार अपराधियों में छः नाबालिक, बर्थडे के बहाने घर से निकल कर रात्रि में घटना को देते थे अंजाम
सासाराम। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रात्रि के दौरान टेंपो में यात्रियों को बैठाकर लूटपाट करने वाले एक नये गिरोह के दस अपराधकर्मियों को रोहतास पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बीते दो तीन माह से सक्रिय इस नए गिरोह के सदस्य रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड के समीप वाहनों के इंतजार में खड़े यात्रियों को खास तौर से अपना निशाना बनाते थे। बता दें कि योजना के तहत गिरोह के कुछ सदस्य टेंपो में पहले से हीं सवारी के रूप में बैठकर अपने शिकार की खोज करते थे और जब कोई यात्री वाहन के इंतजार में खड़ा दिखाई दे तो उसे अपने साथ बिठा लेते थे तथा किसी सुनसान जगह पर ले जाकर हथियार का भय दिखाते हुए लूट की घटना को अंजाम देते थे। इस संदर्भ में गुरुवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी टू कुमार वैभव ने बताया कि बीते पांच जुलाई को सासाराम पोस्ट ऑफिस चौक से एक टेंपो में सवार यात्री मोहम्मद इमरान अहमद के साथ धुआं पुल के समीप हुई लूटपाट की घटना का मुफस्सिल थाने की पुलिस ने उद्वेदन करते हुए 10 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित इमरान अहमद सासाराम पोस्ट ऑफिस चौक से अपने घर बिक्रमगंज जाने के लिए टेंपो में सवार हुए थे।
लेकिन टेंपो चालक सहित यात्री के भेष में बैठे छः अपराधियों ने मोहम्मद इमरान अहमद को बिक्रमगंज ले जाने की बजाय धुआं पुल के समीप ले जाकर हथियार का भय दिखाते हुए दो मोबाईल, एक लैपटॉप, घड़ी एवं पर्स छीन लिया तथा धमकी देते हुए रामपुर नहर की ओर भाग निकले। पीड़ित यात्री मोहम्मद इमरान की सूचना पर मुफस्सिल थाने में कांड दर्ज किया गया तथा डीएसपी 2 के नेतृत्व में एक टीम गठित कर लूट कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी शुरू कर दी गई। डीएसपी कुमार वैभव ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पहले फाजिलपुर में छापेमारी कर लूटी गयी मोबाईल के साथ सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया तथा इसकी निशानदेही पर विभिन्न जगहों पर छापेमारी करते हुए लूटी गई दोनो मोबाईल, लैपटॉप एवं अन्य जगहों से भी लूटी गई तीन मोबाइल को जप्त किया गया है। अब तक इस गिरोह में शामिल कुल 10 सदस्य गिरफ्तार हो चुके हैं तथा अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों में बांसा गांव निवासी राहुल कुमार, करवंदिया गांव निवासी धीरज कुमार गुप्ता, फाजिलपुर गांव निवासी सोनू कुमार एवं मास्टरमाइंड दिनारा थाना क्षेत्र के भगतगंज निवासी अमिताभ कुमार सहित छः नाबालिक युवक शामिल हैं। जिन्होंने पूछताछ के क्रम में अन्य कई कांडों में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराध कर्मियों के पास से लूटी गई पांच मोबाइल, एक लैपटॉप एवं एक देसी कट्टा बरामद हुआ है तथा एक अपराध कर्मी का पूर्व से भी अपराधिक इतिहास रहा है। छापेमारी टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष रौशन कुमार, करवंदिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, एसआई दिवाकर कुमार एवं एसआई संजीत सिंह शामिल रहे।