नीमाटांड़ में छात्राओं को दी गई भूकंप,वज्रपात एवं बिजली से सुरक्षा की जानकारी
संतोष कुमार ।
प्रखण्ड क्षेत्र के नीमाटांड़ स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बीते शनिवार को प्रधानध्यापक राजेश कुमार के नेतृत्व में चहक कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्राओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।साथ ही स्कूल के शिक्षक सुरेश चौधरी,अंजू कुमारी एवं अनुज दास के नेतृत्व में छात्राओं के बीच भूकंप,वज्रपात एवं बिजली से सुरक्षा सम्बंधित बातों का विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया।इस दौरान शिक्षकों द्वारा बताया गया कि भूकंप आने के बाद खिड़कियों से दूर रहें,शीशे के टूटे टुकड़े क्षति पहुंचा सकते हैं। मजबूत मेज के नीचे छुपे या अन्दरूनी दीवार या स्तम्भ के सहारे खड़े रहें।सिर पर लगी चोटें ज्यादा घातक होती है,इसलिए चेहरे व सिर को हाथों की सुरक्षा प्रदान करें व कम्पन रूकने तक सिर को हाथों की सुरक्षा में रखें । अगर घर से बाहर हैं तो खुली जगह तलाशें।वहीं वज्रपात से बचाव को लेकर बताया गया कि यदि आप खुले स्थान पर हैं तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान में शरण लें।सफर के दौरान अपने वाहन में ही बने रहें।यदि आप जंगल में हों,तो छोटे एवं घने पेड़ों की शरण में चले जायें।बिजली की सुचालक वस्तुएं एवं धातु से बने कृषि यंत्र-डंडा आदि से अपने को दूर कर लें।
वहीं वज्रपात से घायल व्यक्ति को तत्काल नजदीकी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ले जाने की व्यवस्था करें।साथ ही स्थानीय रेडियो एवं अन्य संचार साधनों से मौसम की जानकारी प्राप्त करते रहें।विद्यालय में कुकड़ू-मुकरू गतिविधि के द्वारा छात्राओं में बीच कार्यक्रम आयोजित किया गया।विद्यालय में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कंचन जिया,द्वितीय स्थान माही नावया एवं तृतीय स्थान पिंकी सुरूति ने प्राप्त किया।वहीं दूसरी ओर शिक्षक सच्चिदानंद प्रसाद के नेतृत्व में शिक्षक एवं अभिभावकों के बीच बैठक भी आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य रूप से छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन विद्यालय भेजना,शैक्षणिक गतिविधियों में छात्र-छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित करना,पाठ-सहगामी गतिविधियां आयोजित करना एवं ई-शिक्षा कोष पर सभी नामांकित बच्चों की प्रविष्टि करने से सम्बंधित बातों को अवगत कराया गया।वहीं विद्यालय के प्रधानध्यापक राजेश कुमार के द्वारा चहक गतिविधि आयोजित कर सुरक्षित शनिवार,शिक्षक-अभिभावक बैठक एवं कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रति आभार प्रकट कर उत्साहवर्धन किया।