जेल प्रेस के जीर्णोद्वार एवं चाहरदीवारी की मरम्मती तथा सरकारी आवास को अवैध कब्जाधारियों से विमुक्त कराने का निर्देश
मनोज कुमार ।
श्री दीपक आनन्द (भा०प्र० से०) सचिव (व्यय) वित्त विभाग, बिहार, पटना, श्री रविन्द्र नाथ गुप्ता, संयुक्त सचिव, वित्त विभाग एवं वित्त विभाग के अन्य पदाधिकारियों द्वारा गवर्नमेन्ट प्रेस एवं फार्म्स (जेल प्रेस) का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में वरीय कोषागार पदाधिकारी, गया सत्य प्रकाश नारायण, प्रभारी अधीक्षक, प्रेस एवं फार्म्स, गया रजनीकान्त कुमार एवं प्रभारी अधीक्षक, गुलजारबाग प्रेस सुशील कुमार उपस्थित रहे।
निरीक्षण में सचिव (व्यय) द्वारा जेल प्रेस के जीर्णोद्वार एवं चाहरदीवारी की मरम्मती तथा सरकारी आवास को अवैध कब्जाधारियों से विमुक्त कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया की सेवानिवृत कर्मियों द्वारा सरकारी आवास में अवैध कब्जा को 31 जुलाई तक निश्चित रूप से खाली कराना सुनिश्चित करेंगे। निर्धारित तिथि तक सरकारी आवास खाली नहीं होने की स्थिति में संबंधित कर्मी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जेल प्रेस आवास परिसर में अवैध कब्जा के संबंध में जेल प्रेस की जमीन की मापी कर चाहरदीवारी निर्माण कराने का निर्देश प्रभारी अधीक्षक, जेल प्रेस को दिया गया।
निरीक्षण में जेल प्रेस की पुरानी जर्जर भवन के संबंध में कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण प्रमंडल, गया से प्रतिवेदन की मॉग की गयी है। प्रतिवेदन प्राप्त होने पर पुराने भवन का जीर्णोद्वार किया जाएगा। भवन के चाहरदिवारी मरम्मती का आकलन कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है।सचिव (व्यय) वित्त विभाग, बिहार, पटना द्वारा जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र, गया का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में परिसर की साफ सफाई एवं लंबित आवेदनों को ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।