सामुदायिक सह कर्मचारी संघ भवन का एमएलसी निवेदिता सिंह ने किया उद्घाटन
दिवाकर तिवारी,
सासाराम। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत सासाराम प्रखंड परिसर में विधान परिषद मद से बनकर तैयार हुये सामुदायिक सह कर्मचारी संघ भवन का बुधवार को बिहार विधान परिषद की सदस्या निवेदिता सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी ने एमएलसी निवेदिता सिंह का पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। जिसके बाद प्रखंड के अन्य कर्मचारियों ने भी बारी-बारी से उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया। कार्यक्रम के संबोधन में निवेदिता सिंह ने कहा कि मेरा हमेशा से प्रयास रहता है कि मेरे मद की राशि अधिक से अधिक सार्वजनिक स्थानों पर हीं खर्च हो। मेरी सोच है कि सार्वजनिक स्थलों पर खर्च किए गए राशि का सभी लोगों को लाभ मिलता है और आज जो कुछ भी हूं आप सभी के आशिर्वाद से ही हूं। उन्होंने कहा कि यहां परिसर में कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों के लिए कोई भवन नही था तथा अब प्रखंड विकास पदाधिकारी से भी भवन की अच्छे से रख रखाव के लिए आग्रह करती हूं। मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी, अंचलाधिकारी सुधीर ओमकार, सुनील सिंह, राजीव सिंह, कमलेश सिन्हा, पुलकित सिंह, प्रभाकर तिवारी, अमित राठौर, मनोज सिंह, उमंग सिंह, संजीव सिंह, नरेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, रविशंकर तिवारी आदि उपस्थित रहे।