टिकारी में पुलिस सुरक्षा के बीच ताजिया मिलन समारोह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न.
विश्वनाथ आनंद
टिकारी( बिहार)- गया जिला के टिकारी में पुलिस सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से ताजिया मिलन समारोह संपन्न हो गया.
बताते चलें कि मोहर्रम के अवसर पर टिकारी शहर के मुख्य मार्ग में राष्ट्रीय गीत धुन के साथ अखाड़ा में छोटे बच्चों से लेकर वृद्ध, युवाओं ने भी अपने कला का प्रदर्शन करते हुए कर्तव दिखाए. कार्यक्रम के दौरान छोटे बच्चों से लेकर युवाओं में भाला, गड़ासा, दंडा सहित कई हथियार के साथ प्रदर्शन करते देखा गया. शांति समिति के बैठक के दौरान प्रशासन द्वारा कई दिशा निर्देश दी गई थी. हालांकि ताजिया निकालने के दौरान प्रशासन द्वारा दी गई दिशा निर्देश का अनुपालन उस्तादों द्वारा किया गया. वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन की गाड़ियां भी सड़कों पर फराटे दौड़ते रहे. सुरक्षा की दृष्टि कोन से पुलिस बल की तैनाती चौक चौराहा पर की गई थी. ताकि शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम संपन्न हो सके. ताजिया कार्यक्रम एवं मोहर्रम का पर्व हसन हुसैन युद्ध में वीरगति को प्राप्त किए थे. उनकी याद में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा यह पर्व मनाया जाता है. हालांकि मोहर्रम के महापर्व में मुस्लिम ,हिंदू समाज के लोगों द्वारा भी बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया करते हैं . तथा भाईचारा का संदेश दोनों समुदाय के बीच देने का प्रयास किया जाता रहा है.कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.