जनकोप पंचायत में सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को लाभुकों तक पहुंचाने का है मेरा प्रयास : बमेंद्र. -समाजसेवी बमेंद्र ने उर्दीना स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्यकर्मियों के साथ किया बैठक.
विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद (बिहार )- औरंगाबाद के समाजसेवी रक्तसेवक बमेंद्र कुमार सिंह ने बारुण प्रखण्ड के जनकोप पंचायत को स्वास्थ्य के क्षेत्र में आदर्श बनाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में गोद लेकर कवायद शुरू कर दी है.प्राथमिकता के रूप में पंचायत की गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराने एवं सभी लाभुकों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाने के लिए लगातार स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक एवं जन जागरूकता अभियान जारी है.मंगलवार को बमेंद्र ने उर्दीना स्वास्थ्य केन्द्र में हेल्थ एजुकेटर, एएनएम,आशा के साथ बैठक किया.बैठक में गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव, बच्चों का टीकाकरण,आयुष्मान भारत योजना के प्रति जागरूक कर लाभ दिलाने इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई एवं इस अभियान में सहयोग करने की बात कही गई.सर्वप्रथम आशा से उर्दीना स्वास्थ्य केन्द्र से संबंधित सात गांवों के गर्भवती महिलाओं की सूची बमेंद्र ने मांगा।बमेंद्र ने बताया की उनके अभियान में स्वास्थ्य विभाग एवं जिला स्वास्थ्य समिति औरंगाबाद का काफी सहयोग मिल रहा है.हमारा प्रयास है सरकार की स्वास्थ्य सेवा की विभिन्न योजनाओं को जरूरतमंद तक पहुंचाने का. बैठक में उर्दीना स्वास्थ्य केन्द्र के हेल्थ एजुकेटर आलोक रंजन, एएनएम रूबी कुमारी सहित रुनम देवी,कांति देवी,कमला देवी,चंद्रावती कुमारी, डोमनी देवी,सोनी कुमारी इत्यादि आशा शामिल थीं.