मुहर्रम को लेकर डीएम एसपी ने की ब्रीफिंग, कई दिशा निर्देश जारी
दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। मुहर्रम त्यौहार को लेकर जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को शहर के फजलगंज स्थित मल्टीपरपज हॉल में विधि व्यवस्था संधारण हेतु अधिकारियों के साथ एक ब्रीफिंग की गई। सर्वप्रथम डीएम एसपी ने पर्व को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ तैयारी आदि विषयों पर समीक्षा की तथा इसके पश्चात कई दिशा निर्देश जारी किए गए। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि विगत त्योहारो के अवसर पर उत्पन्न हुई समस्याओं को ध्यान में रखते हुये सभी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर सतत् निगरानी रखते हुए पूर्व में समुचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगें। ताकि असामाजिक तत्वों द्वारा कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं किया जा सके। डीएम ने कहा कि पर्व त्यौहार के अवसरों पर आपसी गुटबाजी व मनमुटाव के कारण अक्सर छोटी-मोटी बातों से भी तनाव उत्पन्न हो जाते हैं। जिससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसलिए सभी पदाधिकारी विशेष सतर्कता बरतेंगे।
अगर कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। डीएम ने बताया कि मुहर्रम को लेकर जिला, अनुमंडल एवं थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकें करा ली गईं हैं तथा सभी संवेदनशील स्थलों को भी चिन्हित कर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लिहाजा सभी संबंधित पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहते हुए हर गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखेंगे। डीएम ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर निर्धारित समय से उपस्थित रहेंगे तथा सभी धार्मिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखते हुए संदिग्ध गतिविधियों की सूचना वरीय अधिकारियों को देंगे। मुहर्रम को देखते हुए फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग एवं एंबुलेंस टीम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है तथा अति संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से नजर रखी जा रही है। वहीं ब्रीफिंग के दौरान एसपी विनीत कुमार ने कहा कि मुहर्रम पर्व को शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न करने के लिए जिला पुलिस प्रशासन संकल्पित है। सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी नई परंपरा की शुरूआत न होने पाये। परम्परागत ढंग से हीं मुहर्रम पर्व को संपन्न कराया जाएगा तथा विधि व्यवस्था संधारण में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के खिलाफ रोहतास पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। ब्रीफिंग के दौरान उप विकास आयुक्त विजय कुमार पाण्डेय, एडीएम चंद्र शेखर प्रसाद, नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, डेहरी एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह, बिक्रमगंज एसडीएम अनिल बशाक, सदर एसडीओ आशुतोष रंजन, सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।