गाजे -बाजे के साथ ग्राम बेनीपुर में शिव हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा
विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)- गया जिला के टेकारी अनुमंडल अंतर्गत ग्राम बेनीपुर में शनिवार को शिव हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा ग्राम बेनीपुर से पंचदेवता धाम स्थित मोरहर नदी से जलभरि कार्यक्रम विशेष पूजा अर्चना और मंत्रोउच्चारण के साथ किया गया .कलश यात्रा में गाजे बाजे के साथ हजारों की भीड़ में महिलाओं, पुरुषों, बच्चों ने 111कलश का जलभरी किया.
मालूम हो की शिव हनुमत प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आज जलभरी के बाद दिनांक 14जुलाई को पंचांग पूजा, वेदी निर्माण सहित अखंड रामायण पाठ की आगाज होगी और दिनांक 15जुलाई को शिव हनुमत प्राण प्रतिष्ठाकार्यक्रम किया जाएगा. तत्पश्चात दिनांक 16जुलाई को हवन,ब्रह्म भोजन, नगर कीर्तन और भंडारा के साथ समापन कार्यक्रम होगी . नगर कीर्तन कार्यक्रम में विशेष आमंत्रण विभिन्न ग्राम में जैसे में बाजितपुर, रकसिया, आमाकुमां, जगदर, मखपा, निसुरपुर, लश्करगंज, डिहुरा, बलवापर, कल्याणपुर, इगुना, खैरा सहित दर्जनों ग्राम में दिया गया है ,जो नगर कीर्तन का शोभा बढ़ाएंगे.कलश यात्रा जलभरी कार्यक्रम में ब्रजेंद्र मिश्र, चंद्रभूषण मिश्र, देव प्रसाद मिश्र, कृष्णंदन मिश्र, उपेंद्र मिश्र, धनंजय मिश्र, अमरेंद्र मिश्र, गुंजन मिश्र, शिवानंद मिश्र,शिवबल्लभ मिश्र, अंशु मिश्र, मृत्युंजय मिश्र, ब्रजेश मिश्र,आमाकुमां पंचायत के मुखिया रिंकू ठाकुर, मुकेश सिंह, तेजरंजन सिंह, बंटी सिंह, सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह , लवकुश पासवान, लक्ष्मी पासवान, विजय यादव, सुरेश यादव, रामजी पासवान,सैजू पासवान, मोहित , चिंटू,सहित बहुत सारे अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थित रही.इस बीच भगवान शंकर, बजरंगबली की जयकारा करते जय जय श्रीराम की नारा बुलंद करते नजर आए.