पठान टोली मस्जिद में अखाड़ा कमेटी के सदस्यों ने किया मुहर्रम पर्व को लेकर बैठक
विश्वनाथ आनंद.
औरंगाबाद (बिहार): – बिहार के औरंगाबाद में मुहर्रम पर्व को लेकर को लेकर शहर के पठान टोली मस्जिद परिसर में शुक्रवार को जुम्मे के नमाज के बाद मुहर्रम अखाड़ा के उस्ताद गांधारी एवं लाइसेंस धारी तथा अखाड़ा समिति के सदस्य गण के साथ अहम बैठक किया गया. बैठक के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से अखाड़ा जुलूस निकालने एवं मोहर्रम का पर मनाने की लोगों से अपील किया है . अखाड़ा कमेटी के सदस्यों ने कहा है कि अशांति फैलाने वालों को बक्सा नहीं जाएगा.
बताते चलें कि अखाड़ा का जुलूस इस बैठक में मुस्लिम समुदाय के इंसानियत के जिलाध्यक्ष मो. शहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान, पठान टोली मस्जिद के इमाम हाजी मौलाना गुलाम रसूल कादरी, पठान टोली मस्जिद के उप इमाम मो. सलीम अख्तर, सेक्रेटरी सैयद सोनू सदर, टिक्का खान, मस्जिद के सदस्य मो. हसीब, मोहल्ला अखाड़ा के गोलधारी उस्ताद लासाधारी, उस्ताद पठानटोली अखाड़ा चौक के लहसुन थारी मो. अजीम खान, टिकरी रोड के मो. शाहनवाज आलम, शाहगंज के उस्ताद मो. अली, अंसार बाघ के मो. निसार अहमद कुरैशी, मोहल्ला के अलअसंधारी सदस्य मो. सद्दाम विभिन्न अखाड़ा के लासंधारी गांधारी उस्ताद बैठक में शामिल रहे.बैठक में मुस्लिम समुदाय के अध्यक्ष सल्लू खान ने कहा कि मुहर्रम पर्व पर अशांति फैलाने वाले पर समाजसेवी विशेष नजर रखेगी.
-बैठक के दौरान कई बिंदुओं पर हुआ चर्चा.
-अशांति फैलाने वालों को बक्सा नहीं जाएगा- अखाड़ा कमेटी.
-आपत्तिजनक कैसैट बजाया तो समाज करेगा बायकाट.