बीजेपी महिला मोर्चा सदस्य एवं बीजेपी प्रदेश कार्य समिति सदस्य शुभ्रा त्रिपाठी ने लगाया वृक्ष

WhatsApp Image 2024-06-24 at 12.47.59 AM

विशाल वैभव ।

आज वृक्षारोपण दिवस के अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं महिला मोर्चा सदस्य सह शुभ लाभ मसाला कंपनी की प्रबंध निर्देशिका शुभ्रा त्रिपाठी ने लगाया वृक्ष इस अवसर पर मैडम त्रिपाठी ने कहा कि आज पेड़ पौधे की कमी से समय पर बारिश नहीं हो रही है पर्यावरण का संतुलन बिगड़ चुका है और अगर यही हाल रहा तो आने वाला समय पूरी दुनिया के लिए काफी भयावह हो जाएगा

इसलिए हम सभी को एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए मैडम त्रिपाठी ने कहा अगर आपका जन्मदिन है तो एक वृक्ष लगा दे, या आपका शादी का सालगिरह है तो एक वृक्ष लगा दे हर एक अवसर पर वृक्ष जरुर लगाए जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहेगा और आने वाली जीवन आसान हो जाएगी आज वृक्षारोपण दिवस के दिन हम वृक्ष लगाकर खुश है। इसलिए हम सभी को वृक्ष जरुर लगाना चाहिए।