पीएमईजीपी व पीएमएफएमई में सुस्त और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में रोहतास अव्वल

दिवाकर तिवारी ।

उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा में मिले कई दिशा निर्देश।

सासाराम। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उधम के तहत ऋण स्वीकृति के मामले में बैंकों द्वारा काफी सुस्ती बरती जा रही है। सभी बैंक अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप काफी पीछे चल रहे हैं। जिससे आवेदकों में भी काफी मायूसी है। हालांकि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में रोहतास जिला पूरे बिहार में सबसे बेहतर स्थिति में है और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत वर्तमान में 5756 आवेदकों की सूची भी तृतीय स्तर की जाँच हेतु भेज दी गयी है।दरअसल पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई योजना में बैंकों के इस ढुलमुल रवैए को देखते हुए जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में सोमवार को एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में उद्योग विभाग की एक समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान बैंकों को पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई के लिए प्राप्त आवेदनों के आलोक में लोन स्वीकृत हेतु आगामी 26 जून को कैम्प का आयोजन करने का निर्देश दिया गया तथा एडीएम ने कहा कि सभी बैंक इन योजनाओं में मिले लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करें।

बता दें कि रोहतास जिले में पीएमईजीपी के तहत 457 लक्ष्य के विरूद्ध 50 आवेदन एवं पीएमएफएमई में 340 लक्ष्य के विरूद्ध मात्र 18 आवेदन हीं बैंकों द्वारा स्वीकृत किए गए हैं। समीक्षा बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांडे, वरीय उप समाहर्ता बैंकिंग, नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, श्रम अधीक्षक, अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

You may have missed