आपसी विवाद में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी, एक घायल

WhatsApp Image 2024-06-03 at 5.39.26 PM

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के शाह जलालपीर मोहल्ले में सोमवार को दिनदहाड़े हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया है। शाहजलाल पीर मोहल्ला निवासी स्वर्गीय जब्बार कुरैशी के 36 वर्षीय पुत्र इरशाद आलम के दाएं हाथ के हथेली में गोली लगी है जिसका सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में फिलहाल इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि घायल इरशाद आलम का बीते कई दिनों से पैसे को लेकर एक अन्य व्यक्ति के साथ विवाद चल रहा था और इसी विवाद में दो राउंड गोलीबारी हुई। जिसमें इरशाद आलम को गोली लग गई। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने भी घटनास्थल का मुआयना करते हुए एक खोखा बरामद किया है और ट्रामा सेंटर पहुंचकर पीड़ित व्यक्ति से भी पूछताछ की है। वहीं घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि पैसे को लेकर पूर्व से चल रहे विवाद के कारण शाहजलाल पीर मोहल्ले में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल से एक गोली बरामद किया है तथा पूरे मामले की गहनता से जांच चल रही है।