कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कल, देर शाम तक आएंगे सटीक आंकड़े

दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। 18वीं लोकसभा गठन के लिए सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव 2024 के मतों की गिनती मंगलवार की सुबह आठ बजे से प्रारंभ हो जाएगी। अंतिम चरण में 35- काराकाट संसदीय क्षेत्र के लिए हुए चुनाव को लेकर जिला मुख्यालय सासाराम स्थित बाजार समिति के प्रांगण में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। जहां त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे के बीच ईवीएम को सुरक्षित रखा गया है तथा पूरे परिसर पर सीसीटीवी कैमरे से भी लगातार नजर रखी जा रही है। प्रथम पंक्ति में केंद्रीय सुरक्षा बल, दूसरी पंक्ति में बीसैप एवं अंतिम पंक्ति में स्थानीय व जिला पुलिस बल के जवान तैनात हैं। इधर मतगणना स्थल में प्रवेश के लिए सभी मतगणना कर्मी, अभिकर्ता, मीडिया एवं प्रतिनियुक्त अधिकारियों के लिए भी पास निर्गत किए गए हैं तथा बिना पास के अंदर जाने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। बता दें कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र के मतों की गिनती लगभग 25 राउंड में संपन्न होगी। जिसके लिए प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु 14 टेबल एवं पोस्टल बैलेट की गणना हेतु 10 टेबल बनाए गए हैं। मतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलट से की जाएगी। इसके बाद ईवीएम में कैद मतों की गिनती शुरू होगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि मतगणना के दिन दोपहर तक हुई वोटों की गिनती से हीं काराकाट का चुनाव परिणाम लगभग साफ हो जाएगा, लेकिन विस्तृत एवं सटीक आंकड़े देर शाम तक हीं आएंगे।

You may have missed