परैया प्रखंड के राजपुर टोला आजाद बिगहा में मां शबरी की प्रतिमा को वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ किया गया प्राण -प्रतिष्ठा- डॉ. विवेकानंद मिश्रा
विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)- गया जिला के परैया प्रखंड अंतर्गत राजपुर टोला आजाद बिगहा में वैदिक मंत्रो उच्चारण के साथ धर्ममय वातावरण में शबरी की प्रतिमा की विधिवत प्राण- प्रतिष्ठा का कार्य किया गया. उल्लेखनीय है कि धार्मिक सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले प्रसिद्ध समाजसेवी भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा एवं कौटिल्य मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विवेकानंद मिश्र व मृदुला देवी ने मां शबरी की प्रतिमा दान स्वरूप भेंट किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में उत्साहित ग्रामीण पुरुष- महिलाओं ने अखंड कीर्तन पूजा -पाठ, हवन आदि समस्त नैष्ठिक कार्यों में भाग लेकर समारोह को सफल बनाने में अपना योगदान दिया. प्राण प्रतिष्ठा तथा समस्त धार्मिक कार्यों के आचार्य सिद्धेश्वर मिश्र,डॉक्टर विवेकानंद मिश्र ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि
माता शबरी की प्रतिमा भक्तिपथ की स्मारिका बनकर समग्र जनता के साथ आने वाली पीढ़ी का मार्गदर्शन करेगी. वहीं दूसरी तरफ वातावरण के आध्यात्मिक बने रहने में योगदान मिलता रहेगा. कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से जिन लोगों ने भाग लिया उनमें सूबेदार सिंह, कृष्ण मांझी, जुगल मांझी ,मदारी मांझी ,राकेश मांझी ,रामनाथ मांझी ,दुदुन मांझी, विनय मांझी, बिरजू मांझी, धर्मेंद्र मांझी ,रविंद्र मांझी ,घागरे मांझी ,अर्जुन मांझी, दानमुनी देवी, चईतु मांझी ,दरोती मांझी, जठू मांझी ,गोरा मांझी, फूलचंद मांझी ,लालु मांझी ,रामझसरे मांझी, योला मांझी ,मगर मांझी, विजय मांझी, संजय मांझी, वुउलु मांझी ,रामदेव मांझी, रामपति मांझी, नरेश मांझी ,रामसरी मांझी, श्रवण संजय ,बिगन ,शिव, माधुरी ,बिनेसर ,अखिलेश लाल, रामप्रवेश एवं इंद्रदेव का नाम मुख्य रूप से शामिल है.