आम यात्रियों से रेलवे की अपील, वैध टिकट के साथ करें यात्रा
दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। रेलवे की सुरक्षा एवं राजस्व के हो रहे नुकसान को देखते हुए भारतीय रेल के विभिन्न विभागों द्वारा गठित एक संयुक्त कमेटी द्वारा सासाराम रेलवे स्टेशन पर नियमित रूप से टिकट चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों से जुर्माना राशि वसूल की जा रही है तथा लोगो से आग्रह किया जा रहा है कि बिना टिकट प्लेटफॉर्म पर न जाये और न हीं यात्रा करें। जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि विगत 15 दिनों में सासाराम जंक्शन पर टिकट चेकिंग अभियान के दौरान करीब एक लाख रुपया का जुर्माना किया गया है।
जिससे न केवल रेलवे का राजस्व बढ़ा है बल्कि टिकट काउंटर पर भी अब यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। यात्रियों की सुरक्षित यात्रा को लेकर रेलवे पूरी तरह सजग है तथा व्यापक प्रचार प्रसार हेतु अभियान भी चलाए जा रहे हैं। वहीं उन्होंने बताया कि टिकट चेकिंग अभियान पर स्टेशन प्रबंधक कौशल किशोर पांडेय, आरपीए निरीक्षक संजीव कुमार एवं मुख्य टिकट चेकिंग सुपरवाइजर गौरव कुमार द्वारा लगातार नजर भी रखी जा रही है।