रकसियां के लोगों ने किया वोट बहिष्कार का ऐलान
चंद्रमोहन चौधरी।
रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र स्थित रकसियां ग्राम वासियों ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है। गांव के लोगों का कहना है कि बिक्रमगंज प्रखंड में उनका गांव पड़ता है। यहां पर आजादी के बाद से ही गांव को जोड़ने के लिए मुख्य सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है। सड़क नहीं होने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में गांव से निकलना किसी युद्ध से कम नहीं होता है। इसके कारण बच्चों की पढ़ाई तक बाधित हो जाती है। इस दौरान गांव में अगर कोई बीमार पड़ जाता है तो तड़प-तड़प कर मरने के सिवा कोई उपाय नहीं बच जाता है। यहां से जिस भी जनप्रतिनिधि को वोट देकर जिताया गया वह कभी लौट कर गांव में सड़क बनाने नहीं आया। जब भी चुनाव का समय आता है नेता वोट मांगने पहुंच जाते है। समस्या को सुनते है, लेकिन जीत कर कुछ नहीं करते है।
इस गांव की आबादी 1200 के करीब है। इतने लोगों की परेशानी का समाधान नहीं होने से इस चुनाव में रोड नहीं तो वोट नहीं का निर्णय लिया गया है। इस गांव से कोई भी व्यक्ति लोकसभा चुनाव में वोट देने नहीं जाएगा। अब वोट बहिष्कार से ही गांव की समस्या को प्रशासन और नेताओं तक पहुंचाया जाएगा। बता दे कि लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन की ओर से कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को मतदान केंद्र पर जाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस बीच रकसियां गांव के लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का ऐलान किया है।वोट बहिष्कार प्रदर्शन में श्रीराम सिंह, सुरेश सिंह, श्री भगवान सिंह, कामेश्वर साह, लीलावति देवी, मंटू पांडेय, कृष्णा पांडेय, प्रमोद साह, सोनी महिवाल, सुबा राजभर, भोला राजभर, प्रेम राज विजेन्द्र पांडेय, मुन्ना कुमार, योगेन्द्र पांडेय, भजन साहसिगासन सिंह, गोलू पांडेय, सिगासन सिंह, जयराम सिंह सहित कई लोग शामिल थे।