लोकसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर चुनावी प्रेक्षक प्रतिनियुक्त
दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। काराकाट-35 संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने सामान्य, पुलिस एवं व्यय प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी है। अभ्यर्थी एवं आमजन चुनाव संबंधी किसी भी शिकायत व सुझावों के लिए जिला अतिथि गृह में निर्धारित समय के अनुरूप प्रेक्षकों से सीधे मिल सकते हैं अथवा दूरभाष पर भी इनसे संपर्क किया जा सकता है। इस संदर्भ में जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि काराकाट संसदीय क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सामान्य प्रेक्षक के रूप में मयंक अग्रवाल, पुलिस प्रेक्षक के रूप में अशोक गोयल एवं व्यय प्रेक्षक के रूप में विकास जोशी की प्रतिनियुक्ति हुई है।
आम नागरिक चुनाव के संबंध में किसी भी तरह की समस्या के लिए सामान्य प्रेक्षक मयंक अग्रवाल से जिला अतिथि गृह के कमरा नंबर एक में सुबह 11 बजे से 12 बजे तक मिल सकते हैं या उनके मोबाइल नंबर 7209232434 पर भी संपर्क किया जा सकता है। वहीं पुलिस प्रेक्षक अशोक गोयल मोबाइल नंबर 6287632436 जिला अतिथि गृह के कमरा संख्या- 5 में अपराह्न 3:00 से अपराह्न 6 बजे तक आम लोगों के लिए उपस्थित रहेंगे। जबकि व्यय प्रेक्षक विकास जोशी मोबाइल संख्या 7368932432 जिला अतिथि गृह के कमरा संख्या- 8 में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक आम लोगों से मिलेंगे।