वीर कुंवर सिंह कॉलेज में जयंती पर याद किये गए महाराणा प्रताप महाराणा प्रताप ने अकबर के घमंड को किया था चूर – डॉ. मनीष
चंद्रमोहन चौधरी,
बिक्रमगंज शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर में गुरुवार को महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ महाराणा प्रताप के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित व दीप प्रज्जवलित कर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह ने किया। मौके पर सभी महाविद्यालय कर्मियों ने भी उन्हें पुष्प अर्पित कर नमन किया। उक्त मौके छात्र-छात्राओं सहित उपस्थित सैकड़ों लोगों के बीच प्रसाद वितरण भी हुआ। वहीं प्राचार्य ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए छात्रों से महाराणा के बताये मार्ग पर चलने की अपील की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय शिक्षक प्रतिनिधि सह भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ. मनीष रंजन ने कहा कि आज सभी को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत होने की जरूरत है। जो पीढ़ी अपने पूर्वजों को याद नहीं करती वह अपने अस्तित्व की रक्षा नहीं कर सकती। साथ ही आज के युवाओं को महाराणा की जीवनी से प्रेरणा लेने की जरूरत है। देश के प्रति अपने कर्तव्यों को लेकर सजग रहने की जरूरत है। मौके पर प्रोफेसर वीर बहादुर सिंह, उमाशंकर सिंह, विजय सिंह, ज्ञान प्रकाश सिन्हा, बलवंत सिंह, रमेश कुमार, अनिल सिंह, अजय सिंह व सरोज सिंह, अभय कुमार सिंह, प्रितम कुमार, नरेंद्र सिंह, रंजीत कुमार, मंटू चौधरी, रोहित तिवारी, परवेज खान,चंद्रेश्वर पांडेय, रमाकांत साह, बिहारी सिंह, आलोक पासवान सहित सैकड़ों लोग उस्थित थें l