किसान पुत्र ने दिल्ली में लहराया परचम बॉडी बिल्डर में लाया प्रथम स्थान

चंदन मिश्रा।

शेरघाटी।प्रखंड क्षेत्र के बीटी बीघा गांव के रहने वाला 28 वर्षीय किसान के पुत्र ने दिल्ली में लहराया परचम बॉडीबिल्डर प्रशिक्षण में लाया प्रथम स्थान इधर जानकारी देते हुए बॉडीबिल्डर प्रिंस राजपूत के पिता अजय सिंह ने बताया कि बेटा बीते कई वर्षों से इसकी तैयारी कर रहा था और तैयारी के साथ-साथ उसका एक सपना था, कि बॉडीबिल्डर में बेहतर प्रदर्शन कर प्रथम स्थान लाये लगातार इसका प्रयास आज सफल हुआ।वहीं अपने पोता को बॉडीबिल्डर में प्रथम स्थान पाने के बाद दादा रामाधार सिंह ने खुशी जताते हुए कहा कि मैं आज काफी खुश हूं, और मेरा पोता आज अपने गांव का और अपने जिले का राज्य का नाम रोशन किया है।

साथ ही चाचा अरविंद सिंह ने भी खुशी जाहिर किया है खुशी के दौरान परिजनों ने प्रिंस कुमार को मिठाई खिलाकर उसे बधाई भी दिया है।
वहीं ग्रामीण भी काफी खुशी जाहिर कर रहे हैं, और बॉडीबिल्डर में प्रथम स्थान पाए जाने पर ग्रामीणों में जोर-जोर की चर्चा भी बनी चल रही है।
मालूम हो कि प्रिंस एक किसान के बेटा है जो लगातार अपनी अथक प्रयास वह तक मेहनत के बाद यह मुकाम हासिल किया है।