रकसियां के लोगों ने सड़क की समस्या को लेकर किया वोट बहिष्कार का निर्णय ..

रिपोर्ट – चंद्रमोहन चौधरी,
बिक्रमगंज:-प्रखंड क्षेत्र के मानपुर पंचायत अंतर्गत रकसियां गांव आजादी के सात दशक बाद भी पक्की सड़क से वंचित है। रविवार को ग्रामीणों ने मनोज पांडेय की अध्यक्षता में बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया। बैठक के उपरांत लोग रकसियां गांव से रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लेकर नारे बाजी करते हुए, बिक्रमगंज दिनारा पथ तक पहुचे। वहां जमकर नारेबाजी करने के बाद बैनर गांव में जाने वाली कच्ची सड़क पर लगा दिए। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव के समय हीं वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया था। उस समय ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी आकर आश्वासन दिये कि तीन चार माह के बाद सड़क का निर्माण कर दिया जाएगा। आप लोग वोट दीजिये। अधिकारियों के आश्वासन के बाद वोट बहिष्कार वापस ले लिया गया। लेकिन अधिकारियों का आश्वासन धरा का धरा रह गया। आज तक इस पथ का निर्माण नहीं हो सका है। बिक्रमगंज दिनारा पथ से लगभग एक किलोमीटर कच्ची पथ से होकर लोगों को गांव तक आना जाना होता है। बरसात के दिनों में तो लोगों की हालत दयनीय हो जाती है। इस पथ पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। ग्रामीण बताते है कि इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के अलावा स्थानीय विधायक, सांसद और अन्य जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाया गया। इसके बाद भी किसी ने पहल नहीं किया। लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी बरसात के मौसम में होती है। इस कच्ची पथ पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। इस पथ पर प्राथमिक विद्यालय, उच्च विद्यालय और आंगनबाडी केंद्र, अतिपिछड़ा टोला है। बरसात के मौसम में छात्र छात्राओं को विद्यालय जाने में भारी परेशानी होती है। इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार से पूछे जाने पर बताया कि रकसियां पथ के पक्की करण के लिए प्रक्रिया चल रही है। फाइनल सचिवालय में पेंडिंग है। बहुत जल्द निर्माण प्रक्रिया शुरू की जाएगी।