चुनाव खत्म होने के बाद लोग लगा रहे जीत एवं हार के आंकलन,एनडीए प्रत्याशी की जीत तय
संतोष कुमार .
नवादा लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को मतदान प्रक्रिया का समापन हो चुका है।नवादा संसदीय क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर,राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा,निर्दलीय प्रत्याशी विनोद यादव एवं गुंजन सिंह समेत सभी आठ प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद होकर कन्हाई लाल साहू कॉलेज नवादा में बन्द स्ट्रांग रूम में रखा जा चुका है।वहीं मतगणना का समय 4 जून को है,जो प्रत्याशियों एवं समर्थकों के लिए पहाड़ सा साबित हो रहा है।इसका कारण है कि नवादा संसदीय क्षेत्र में पहली चरण में ही मतदान हो गया है,वहीं शेष चरणों का मतदान होना बाकी है।प्रखण्ड क्षेत्र के बुद्धिजीविवर्ग के लोगों एवं समर्थकों द्वारा प्रत्याशियों के जीत और हार का दावा किया जा रहा है।राजद व महागठबंधन के समर्थक अपने प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा के जीत का दावा कर रहे हैं,तो भाजपा व एनडीए के समर्थक अपने प्रत्याशी विवेक ठाकुर के विजयी होने की बात कह रहे हैं।वहीं दर्जनों लोगों का कहना है कि जहां एक ओर भाजपा प्रत्याशी का वोट काटने में निर्दलीय प्रत्याशी गुंजन सिंह का बहुत हाथ है,तो वहीं दूसरी ओर राजद प्रत्याशी का वोट काटने में निर्दलीय प्रत्याशी विनोद यादव ने भी अहम भूमिका निभाई है।
लोगों की मानें तो राजद एवं भाजपा के प्रत्याशियों के बीच ही कांटे की टक्कर है।जदयू नेता सह एमएलसी प्रतिनिधि दीपक कुमार मुन्ना ने चुनाव में कम मतदान के पीछे लू और लग्न को नहीं बल्कि कम मतदान की सबसे बड़ी वजह बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची वितरण में लापरवाही और एक खास दल व गठबंधन के स्थानीय स्तरों के महत्वकांक्षी कार्यकर्ताओं का लोभ,विफलता,निष्क्रियता व उन्हीं के द्वारा अधिसंख्य कार्यकर्ताओं की उपेक्षा बताया है।साथ ही कहा कि एनडीए अपने नितकतम प्रतिद्वंद्वी राजद को बरबीघा विधानसभा से कम से कम 30 हजार,वारसलीगंज विधानसभा से कम से कम 15 हजार एवं हिसुआ विधानसभा से कम से कम 15 हजार अधिक मत प्राप्त होने की संभावना है।वहीं नवादा,रजौली एवं गोविंदपुर विधानसभा से बराबरी अथवा 10-15 हजार वोट से आगे-पीछे होने का आकलन लगाया है।दीपक कुमार मुन्ना ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में मतदान में शामिल मित्रगणों एवं प्रियजनों से मिले सूचना के आधार पर एनडीए प्रत्याशी 50 से 60 हजार वोटों से जीत दर्ज करेगी।उन्होंने इसको सोशल मीडिया के फेसबुक पर शेयर किया है,जहां उनके फॉलोवर ने चुनावी परिणाम के आंकलन को सही बताया है।वहीं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बब्लू सिंह ने भी एनडीए प्रत्याशी डॉ. विवेक ठाकुर के साथ का फोटो शेयर करते जीत की अग्रिम बधाई भी दी है।अब देखना है कि लोगों का आंकलन कितना सही है अथवा कितना गलत है।हालांकि इसका निर्णय मतगणना के बाद ही सम्भव है,क्योंकि बहुत सारे मतदाताओं ने गुप्त रूप से मतदान देकर चुप्पी साध ली है।वहीं कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि अभी सभी समर्थकों के लिए अच्छा है कि वे अपने-अपने प्रत्याशी को जीता हुआ ही महसूस करें,ताकि मतगणना तक उनमें उत्साह की कमी न हो।