कायस्थ विकास परिषद का होली मिलन सह सम्मान समारोह आयोजित
दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। होली के उपलक्ष्य में कायस्थ विकास परिषद की सासाराम इकाई द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। शहर के गौरक्षणी स्थित जानकी सदन में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज कुमार सिन्हा एवं संचालन राकेश चंद्र सिन्हा उर्फ सीपू ने किया। कार्यक्रम के दौरान कायस्थ समाज से जुड़े लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी तथा इस अवसर पर आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी लोगों ने खूब लुफ्त उठाया। गायक दिवाकर कुमार, गायिका मनजीत चंद्र एवं राजेश कुमार आदि ने अपनी छोटी मोटी प्रस्तुति से लोगों का मनोरंजन किया। जिससे कार्यक्रम में चार चांद लग गए।
वहीं होली मिलन समारोह के दौरान बिहार राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतने वाली हर्षित सिन्हा को संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया तथा परिषद के संरक्षक वचन प्रसाद श्रीवास्तव ने चित्रांश परिवारों के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 डिसमिल भूमि दान करने की घोषणा की। इसके अलावा शाक्य अखाड़ा परिषद द्वारा श्री अंंजनेश महाराज को जगतगुरु कोलाचार्ज की उपाधि दिए जाने पर कायस्थ विकास परिषद ने खुशी व्यक्ति की तथा उन्हें फूल और वस्त्र से सम्मानित किया गया। समारोह में रंजीत बहादुर सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष सह परिषद के संरक्षक अश्वनी कुमार सिन्हा, अजय श्रीवास्तव, उमेश प्रसाद श्रीवास्तव, अजय कुमार सिन्हा, मृत्युंजय कुमार, पिंकू शेखर, गोल्डी श्रीवास्तव, गौरव, मनोज कुमार, अंजनी कुमार श्रीवास्तव, अनु जी, अजय कुमार, अमरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, पुतुल, सुधांशु सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।