जगजीवन नगर में बच्चों के बीच पठन-पाठन की किया सामग्री का वितरण

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार )- एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के टीम के द्वारा बिहार स्थापना दिवस के उपलक्ष पर शहर के जगजीवन नगर में बच्चों के बीच पठन-पाठन की सामग्री का वितरण किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिला प्रभारी ओम प्रकाश ने की.संगठन के राष्ट्रीय सचिव आदित्य श्रीवास्तव ने बिहार प्रदेश वासियों को बिहार स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिहार महापुरुषों और संतों की धरती रही है .बिहार का इतिहास काफी गौरवशाली है. महात्मा बुद्ध की ज्ञान की प्रताप की धरती रही है, यह धरती चाणक्य ,आर्यभट्ट और परिश्रम के परिचालक दशरथ मांझी जैसे कर्म योद्धा का भूमि रहा है,राजनीति में क्रांति की हलचल पैदा कर देने वाली जे.पी की जन्मभूमि है, बिहार साहित्य के क्षेत्र में अलग संदेश देने वाले रामधारी सिंह दिनकर की भूमि है।

डॉ राजेंद्र प्रसाद जैसे कर्म योद्धा की भूमि है.आज बिहार शिक्षा के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन पीछे होता जा रहा है ,एक समय था बिहार को ही शिक्षा का केंद्र कहा जाता था, बिहार पूरे विश्व में लोगो शिक्षा देने का काम करता था,फिर से बिहार को शिक्षा के क्षेत्र में विश्व पटल पर नाम अंकित करने के लिए युवा शक्ति को आगे आने की जरूरत है ताकि बिहार फिर से शिक्षा के क्षेत्र में पूरे विश्व पटल पर अलख जगा सके.अविनाश कुमार ने कहा कि बिहार स्थापना दिवस पर वैसे बच्चों को पठन-पाठन की वस्तुएं देकर उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है ,यदि बच्चे शिक्षित होंगे तो निश्चित रूप से बिहार राज्य का मान्य बढ़ेगा.इस मौके पर भोला कुमार, सुप्रिया कुमारी, अंजलि,कुमारी रणधीर कुमार, पूजा कुमारी, विनीत कुमार, सुधीर कुमार, रागिनी कुमारी, अन्य कई लोग मौजूद थे.