ग्रामीण परिवेश को समझने हेतु 62 अधिकारी कर रहे जीविका के साथ विलेज इमर्शन

मनोज कुमार ।

गया 22 मार्च 2024, बिपार्ड में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 67 बिहार लोकसेवा परीक्षा उत्तीर्ण बिहार सरकार के विभिन्न विभागों के 62 अधिकारीयों को जीविका द्वारा 18 मार्च 2024 से विलेज इमर्शन कराया जा रहा है जो 23 मार्च 2024 को बिपार्ड में एक डी-ब्रीफिंग (प्रश्न-उत्तर अधिवेशन ) कार्यक्रम समाप्त हो जाएगा। अधिकारी बोधगया एवं डोभी में जीविका दीदियों के बीच रहकर, ग्रामीण परिवेश, जीविका महिला सामुदयिक संगठनों की कार्य प्रणाली एवं गरीबी उन्मूलन में जीविका भूमिका को समझने हेतु विलेज इमर्शन कराया जा रहा है।

इमर्शन के दौरान उन्हें दो प्रखंडों में जीविका के माध्यम से संचालित विभिन्न गतिविधियों का एक्सपोज़र कराया गया। आज उनकी अलग-अलग दो टीमों को उन्होंने नीरा बिक्री केंद्र बोधगया एवं जीविका दीदी की रसोई प्रभावती, मानपुर एवं दीदी की रसोई, शेरघाटी का भ्रमण कराया गया। इससे पूर्व जीविका महिला ग्राम संगठनों, एवं संकुल संघों का की बैठकों में भाग लेकर उन्हों जीविका दीदियों से संवाद किया एवं जीविका सामुदायिक संगठनों की कार्य प्रणाली को समझा।


सभी जगह जीविका दीदियों ने बड़े उत्साह सभी अधिकारीयों का स्वागत किया एवं अपने जीवन से जुड़े अनुभव उनसे साझा किये। दीदियों ने बड़े आत्मविश्वास से अपने सभी से बात की। उन्होंने जीविका सामुदायिक संगठनों के कार्य के विषय में चर्चा की। जीविका दीदियों ने बड़े उत्साह से सभी का स्वागत किया एवं विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कृषि, समाज सुधार, जीविकोपार्जन, वित्तीय समावेशन, स्वास्थ्य एवं पोषण, रोजगार, आदि विभिन्न क्षेत्रों में सामुदायिक संगठनों के माध्यम सेकिय जा रहे प्रयासों के विषय में बताया। जीविका दीदियों ने अपने जीवन में आये सकारात्म बदलाव के विषय में चर्चा की। उन्हें बोधगया में संचालित पोषक आहार निर्माण इकाई व्हीटामिक्स, ग्रामीण बाजार एवं डोभी में संचालित सोलर उत्पाद इकाई जे- वायर्स का भ्रमण कराया गया।

सभी को 22 मार्च को बौधगया में नीरा स्टॉल पर बिक्री किये जा रहे नीरा उप्तादों एवं नीरा को दिखाया गया। सभी ने प्राकृतिक पेय नीरा एवं नीरा से बानी मिठाइयों का आनंद लिया एवं इसकी तारीफ की। इसके बाद सभी ने संस्कृति विरासत महाबोधि मंदिर का भ्रमण किया। उनकी अलग-अलग टीम को प्रभावती अस्पताल स्थित जीविका दीदी की रसोई एवं अनुमंडल अस्पताल शेरघाटी में भोजन कराया गया जहाँ उन्होंने दीदी की रसोई में कार्यरत जीविका दीदियों से बात जीवन में आये बदलाव के विषय में जानने का अवसर मिला। सभी जीविका के कार्यों से प्रसन्न दिखे उन्होंने जीविका द्वारा बनाये भोजन की तारीफ की। बोधगया में आज एक्सपोज़र के दौरान प्रबंधक संचार दिनेश कुमार, प्रशिक्षण अधिकारी प्रमोद कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक त्रिभुवन एवं एकता कुमारी ने अधिकारीयों संघ साथ भ्रमण में भाग लिया।