अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी कानूनी प्रक्रिया: जीतन राम मांझी

मनोज कुमार ।
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर मांझी ने दी प्रतिक्रिया.

गया: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शहर के कालीबाड़ी मोहल्ला स्थित होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, जहां लोगों ने उन्हें अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. वहीं उपस्थित लोगों को भी जीतन राम मांझी ने होली की शुभकामनाएं.
इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी के द्वारा गिरफ्तार किया गया है.

यह एक कानूनी प्रक्रिया है. अगर किसी व्यक्ति पर किसी तरह का आरोप लगता है और उसकी जांच होती है तो ऐसे में संस्था को सहयोग करना चाहिए, लेकिन उन्होंने सहयोग नहीं किया. ईडी के द्वारा बार-बार सम्मन जारी किए जाने के बाद भी वे उपस्थित नहीं हुए. वहीं आप कार्यकर्ता ईडी के सम्मन को बार-बार गैर कानूनी बताते रहे. उनके खिलाफ जो कार्रवाई हो रही है वह एक कानूनी प्रक्रिया है.