होली मिलन समारोह के अबीर-गुलाल रंग में रंगा वीर कुंवर सिंह कॉलेज
चंद्रमोहन चौधरी ।
हर साल की भांति इस साल भी स्थानीय के वीर कुंवर महाविद्यालय, धारूपुर के होली मिलन समारोह में जमकर उड़े अबीर गुलाल। शुक्रवार को संचालित होली मिलन में पूरा महाविद्यालय अबीर गुलाल के रंग में रंग गया। कार्यकम की अध्यक्षता महाविद्यालय शिक्षक प्रतिनिधि सह वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा सीनेट सदस्य डॉ. मनीष रंजन ने की। अवसर जहां जम कर नगर परिषद धारूपुर गांव वासी व महाविद्यालय कर्मियों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस क्रम में दो टीमों के स्थानीय कलाकारों द्वारा होली सुर संग्राम मुकाबला तहत गीत एवं जोगीरा गायन भी किया गया। अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष बिक्रमगंज सिद्धनाथ सिंह और डॉ. मनीष रंजन ने दोनों टीमों के कलाकारों का हौसला अफजाई करते हुए मुकाबला के अंत में विजेता सहित उप विजेता टीम को फुल माला, ट्रॉफी, अंगवस्त्र देकर पुरस्कृत किया।
दूसरी तरफ स्थानीय धारूपुर गांव स्थित हनुमान मंदिर में प्रांगण में संचालित इस होली मिलन कार्यक्रम अंतर्गत लोगों के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया। डॉ. मनीष ने इस मौके पर कहा कि यह महान पर्व सामाजिक सौहार्द और प्रेम का प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। होली सिर्फ त्योहार ही नहीं है अपितु पाप पर पुण्य की विजय और अधर्म पर धर्म की विजय का भी पर्व है। पौराणिक कथा है कि भक्त प्रहलाद की हत्या के नियत अपनी बहन होलिका को चिता पर प्रहलाद के साथ बैठाया। लेकिन भगवान नारायण की कृपा से होलिका ही जल गई और भक्त प्रह्लाद बच गए। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रो. वीर बहादुर सिंह, बलवंत सिंह, ज्ञान प्रकाश सिन्हा, रमेश कुमार, अनिल सिंह, अजय सिंह, सरोज सिंह, बब सिंह, सुनील सिंह, मनमोहन तिवारी, पूर्व उप सभापति विकास सिंह, मुन्ना सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रीतम कुमार, मंटू चौधरी, अभय कुमार सिंह, ललन चौरसिया, हरेंद्र सिंह हरियाली सहित अन्य लोग उपस्थित थें।