होली व रमजान को लेकर एसडीएम एवं डीएसपी ने की शांति समिति की बैठक

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। होली महापर्व एवं रमजान को लेकर गुरुवार को शहर के पुराने नगर थाना परिसर में सदर एसडीओ आशुतोष रंजन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान एसडीएम ने शांति एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में पर्व को संपन्न कराने पर विशेष जोर दिया तथा प्रशासन के सहयोग से आम लोगों से भी आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली के पूर्व सड़कों की मरम्मति, नाले की सफाई, जर्जर तारों को बदलने एवं सभी सड़कों एवं गलियों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा की जाएगी। साथ हीं पर्व में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों, जुलूस आदि में फूहड़ डांस एवं अश्लील गानों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि डीजे पर हर हाल में प्रतिबंध रहेगा तथा साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। सभी होलिका दहन वाले एवं संवेदनशील जगहों का मुआयना कर दंडाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी तथा गश्ती दल भी लगातार सक्रिय रहेगा। वहीं इस दौरान नगर पूजा समिति एवं मुहर्रम कमिटी के सदस्यों ने भी जिला प्रशासन को शहर में उत्पन्न सफाई व्यवस्था सहित कई समस्याओं से अवगत कराया तथा प्रशासन के सहयोग से शांति एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने की बात कही गई।


वहीं सदर डीएसपी दिलीप कुमार ने कहा कि शांति व्यवस्था कायम रखने में सबों का सहयोग अपेक्षित है। भ्रामक व फर्जी खबरों से बचने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न जगहों पर असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे तथा पर्व को लेकर शहर में सभी जरूरी जगहों पर पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। वहीं गश्ती दल द्वारा भी पूरे शहर में लगातार गश्त किया जाएगा। बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी, यातायात डीएसपी आदिल बिलाल, नगर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन राय सहित मोहर्रम कमेटी एवं नगर पूजा समिति के पदाधिकारी गण मौजूद रहे।