विवादित खेतों चला प्रशासन का बुलडोजर,जमीन मालिकों ने जताया विरोध
संतोष कुमार ।
प्रखण्ड मुख्यालय स्थित इंटर विद्यालय के दक्षिण दिशा में अवस्थित खेतों में गुरुवार को एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष के नेतृत्व में सीओ गुफरान मजहरी एवं थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार की मौजूदगी में बुलडोजर चलवाकर समतलीकरण किया जा रहा है।जिसको लेकर जमीन के मालिकों मनोज कुमार,नीरज कुमार एवं कौशलेंद्र कुमार ने विरोध जताया है।जमीन मालिकों ने कहा कि बीते 3 मार्च को भी एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष एवं सीओ मो गुफरान मजहरी द्वारा बलपूर्वक कार्य किया जाने लगा तो मनोज कुमार वगैरह द्वारा न्यायालय में इंजक्शन का आवेदन दिया गया।जिसके बाद सुनवाई के क्रम में मामला अतिगम्भीर होने के कारण न्यायालय द्वारा यथास्थिति का आदेश दिया गया।साथ ही सरकार के अधिवक्ता को भी न्यायालय द्वारा स्थल पर किसी प्रकार कार्य नहीं करने को लेकर निर्देशित किया गया।बावजूद 21 मार्च को एसडीओ,सीओ एवं सशस्त्र बलों के द्वारा उक्त खेत में जबरन जेसीबी की मदद से तोड़-फोड़ किया गया एवं लगे फसल को बर्बाद करते हुए विवादित जमीन का भौतिक स्वरूप बदल दिया गया है।
क्या कहते हैं एसडीओ –
इस बाबत पर एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर इंटर विद्यालय में रजौली एवं हिसुआ विधानसभा हेतु डिस्पैच सेंटर बनाया गया है।जिसके लिए पोलिंग पार्टी एवं अन्य मतदान कर्मियों के वाहन पड़ाव को लेकर दक्षिण में स्थित अनाबाद बिहार सरकार के जमीन का समतलीकरण किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि यदि किन्हीं के पास उक्त जमीन से सम्बंधित किसी प्रकार के कागजात हैं,तो वे उन्हें पेश करें।साथ ही कहा कि अबतक किसी के द्वारा न्यायालय से निर्गत आदेश भी नहीं दिखाया गया है।