जिले में 18वीं लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी डुगडुगी, शिवहर में मतदान 25 मई को
गजेंद्र कुमार सिंह ।
चुनाव आयोग द्वारा नाम निर्देशन 29 अप्रैल सोमवार को, शिवहर जिले के 4,46,494 मतदाता करेंगे मत का उपयोग।शिवहर में छठे चरण में होगा मतदान, 85 बरस से अधिक बुजुर्ग मतदाताओं को फॉर्म 12 डी भरने पर घर पर ही मतदान करने की दी जायेगी सुविधा।
शिवहर—- जिले में 18वीं लोकसभा का ड्यूटी बज गई है।देश में महापर्व का आगाज हो चुका है। राष्ट्रीय पर्व को निष्पक्ष स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन शिवहर कृत संकल्पित है।जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंकज कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के आदेश के आलोक में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही भारत आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है।
शिवहर 22 विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कल 316756 मतदाता जिसमें पुरुष 165605 तथा महिला मतदाता 148981 तथा तृतीय लिंग 10 है। वही 30 पेंशन आंसर शिवहर में कुल पुरुष मतदाता 70000 144 महिला 61758 तृतीय लिंग एक कल 131898 कल शिवहर जिले में 4,46,494 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने बताया है कि 36 सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की देखरेख में शिवहर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तथा 30 बेलसंड अंश के अंतर्गत 16 सेक्टर पदाधिकारी कुल 52 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में आम चुनाव 2024 संपन्न कराया जाएगा।
लोकसभा आम चुनाव 2024 कब तक पर 04 लोक सभा मैं आदर्श आचार संहिता का अनुपालन को लेकर कई कठोर कदम उठाए गए हैं पोस्टर बैनर को हटाने का निर्देशित किया गया है प्रत्येक दल के साथ वीडियोग्राफर को संबंध किया गया है।प्रेस वार्ता के दौरान जिला पदाधिकारी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा अनुमान 15 वैकल्पिक दस्तावेज जी के तहत मत का प्रयोग किया जाएगा । स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण माहौल में आम निर्वाचन 2024 संपर्क करने को लेकर जिला प्रशासन कृत संकल्पित है।प्रेस वार्ता के दौरान उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा ,एडीएम कृष्ण मोहन सिंह ,अप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार ,अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल, सीडीपीओ अनिल कुमार सहित डीपीआरओ अवधेश कुमार, एवं संबंधित विभागों के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी आदि मौजूद रहे।