जन वितरण एवं धान अधिप्राप्ति को लेकर खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव ने की समीक्षात्मक बैठक, कई दिशा निर्देश जारी
दिवाकर तिवारी,
रोहतास। जिले में जन वितरण एवं धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में बुधवार को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव एन सरवन कुमार की अध्यक्षता में संबंधित पदाधिकारीयों के साथ एक समीक्षा बैठक की गई। बताया गया कि पैक्स एवं व्यापार मंडल द्वारा धान अधिप्राप्ति से संबंधित कार्य किया जा रहा है तथा ऊसना राइस मिल एवं पैक्स राइस मिल द्वारा एसएफसी में धान मिलिंग हेतु निबंधन भी किया गया है। इस दौरान जिला अंतर्गत डिफाल्टर पैक्स एवं अधिप्राप्ति हेतु बैंक द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी गई तथा बताया गया कि प्रमादी पैक्स जिसमें नए प्रबंधकारिणी है उसका चयन जिला टास्क फोर्स से होता है और संबंधित पैक्स द्वारा अपने सदस्यों से अमानत लेकर धान अधिप्राप्ति का कार्य करते हैं। समीक्षा के उपरांत सचिव ने निर्देशित करते हुए कहा कि विभागीय गाइडलाइन के अनुसार समितियों को धान अधिप्राप्ति हेतु कैश क्रेडिट आदि की सुविधा दी जा सकती है इसलिए इस संबंध में विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त करें। वहीं जिला सहकारिता पदाधिकारी सभी समितियों में विभागीय गाइड लाइन के अनुरूप बायोमेट्रिक एवं अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे। जिससे व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम के आधार पर धान अधिप्राप्ति की जा सके। हालांकि इस दौरान डीएम नवीन कुमार ने जन संवाद कार्यक्रम में कतिपय किसानों द्वारा सही समय पर भुगतान नहीं करने और कम मात्रा में धान की प्रविष्टि करने की मिल रही शिकायतों सहित पैक्सों में ऑनलाइन सदस्यता के संबंध में नाराजगी व्यक्त की तथा कहा कि सभी संबंधित पैक्स अध्यक्ष को निर्देशित करें कि अनुचित कारण लगाकर पैक्स सदस्यता को रिजेक्ट नहीं करें। अपील वाद में आए हुए आवेदन की सुनवाई करें और जो सही है उन्हें सदस्यता दिलाएं। जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं उपस्थित अन्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाए। साथ हीं खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव एन सरवन कुमार ने जन वितरण प्रणाली का भी समीक्षा किया तथा कई दिशा निर्देश जारी किए गए। बैठक के दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रबंध निदेशक सहकारी बैंक, जिला प्रबंधक एसएफसी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।