वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय राम प्रवेश बाबू जला विधिक संघ के चमकते सितारा थें -डिस्ट्रिक्ट जज ! जिला विधिक संघ में नवीं पुण्यतिथि पर याद किये गए वरीय अधिवक्ता राम प्रवेश बाबू !

विश्वनाथ आनंद,
औरंगाबाद( बिहार )- जिला विधिका संघ में वरिष्ठ अधिवक्ता रहे राम प्रवेश बाबू की नवीं पुण्यतिथि के अवसर पर जिला जज अशोक राज ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी !उन्होंने कहा कि अपने पूर्व के पदस्थापन के क्रम में भी अपनी ईमानदारी एवं बार के लिए उल्लेखनीय सेवा प्रदान करनेवाले राम प्रवेश बाबू के तीन श्रद्धांजलि सभाओं में उपस्थित होने का सौभाग्य मिला था और आज बहैसियत जिला एवं सत्र न्यायाधीश सम्मिलत हो रहा हूँ !इसके लिए स्वर्गीय अधिवक्ता के पुत्र अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह को धन्यवाद दिए !पुष्पांजलि अर्पित करनेवालों अन्य न्यायाधीशों में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सत्य भूषण आर्या,एडीजे रत्नेश्वर सिंह,मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम ओम प्रकाश सिंह मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आनन्द भूषण, सबजज राजेश कुमार सिंह,अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी योगेश मिश्रा,प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी शोभित सौरभ आदि उपस्थित थे .श्रद्धांजलि सभा का आरम्भ स्वर्गीय राम प्रवेश बाबू के प्राचार्य पुत्र उदय कुमार सिंह ने अपने पिता के शानदार रहे जीवन काल की परिचर्चा करते हुए प्रकाश डाला!न्यायाधीशों एवं अतिथियों स्वागत करते हुए जिला विधिक संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने राम प्रवेश बाबू को अपना आदर्श बताया एवं उनकी कई दास्ताँ सुनाया !संघ के वरीय अधिवक्ता नागेश्वर सिंह ने भी जिला विधिक संघ के सचिव के रूप में राम प्रवेश बाबू द्वारा रघुनन्दन भवन के निर्माण को बड़ी उपलब्धि बताया !वरीय अधिवक्ता महेंद्र बाबू ने स्वर्गीय अधिवक्ता के द्वारा वकीलों के कल्याणार्थ कल्याण कोष के स्थापित करने को बड़ा दूरदर्शी कदम बताया और जानकारी दी कि आज उस कोष में करोड़ों रूपए हैं !उन्होंने राम प्रवेश बाबू के लिए काव्य पाठ भी किया !वरिष्ठ अधिवक्ता योगी बाबू ने भी रामप्रवेश बाबू के कई अनकही रोचक बातें बताये !धन्यवाद ज्ञापन जिला विधिक संघ के महासचिव नागेंद्र सिंह ने स्वर्गीय राम प्रवेश बाबू को बार का युगपुरुष बताया एवं उनके लगातार प्रत्येक वर्ष मनाए जा रहे पुण्यतिथि के लिए उनके पुत्र उदय कुमार सिंह को साधुवाद दिए !कार्यक्रम में कामता सिंह,बागेश्वरी सिन्हा,सुपुत्र अभय कुमार सिंह,सतीश कुमार स्नेही,ओम प्रकाश सिंह,क्षितिज रंजन,पौत्र अभिराम सिंह,नीरज सिंह,सरोज सिंह संतोष सिंह,मुकेश सिंह के साथ होटल सरस्वती इन के जीएम रविंदर कुमार सिंह एवं विकास कुमार सिंह,राम विलास सिंह आदि उपस्थित रहे !