अवैध वसूली के खिलाफ जनवादी ऑटो चालक मजदूर संघ ने दिया धरना
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। जिले के सभी नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायतों में ऑटो ई रिक्शा स्टैंड बनाने समेत डेहरी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन रोड में ऑटो चालकों से जिला परिषद के नाम पर वसूले जा रहे अवैध दैनिक टैक्स को लेकर बुधवार को जनवादी ऑटो चालक मजदूर संघ ने धरना दिया। जिला समाहरणालय के समक्ष आयोजित धरने की अध्यक्षता एवं संचालन दिलशेर बेग ने किया। जिसमें जिले भर के ऑटो ई रिक्शा चालकों व प्रतिनिधियों ने अपने सात सूत्री मांगों के समर्थन में हिस्सा लिया। धरने को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने कहा कि डिहरी रेलवे स्टेशन रोड में जिला परिषद के नाम पर ऑटो-ई रिक्शा चालकों से वसूले जा रहे 30 रुपया दैनिक टैक्स की समाप्ति के लिए संघ निरंतर संघर्ष करता रहा है। लेकिन गरीब मजदूर वर्ग के लोगों की बातों को लगातार शासन प्रशासन द्वारा अनसुना किया जा रहा है। वहीं संघ के जिला महासचिव दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि जिले में चल रहे बेरोजगार ऑटो-ई रिक्शा चालकों को किसी भी जगह ऑटो-ई रिक्शा स्टैंड उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिसके चलते सभी आटो चालकों एवं सवारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा सभी नगर परिषद एवं नगर पंचायतों में गैर कानूनी दैनिक टैक्स नियम के विरुद्ध वसूला जा रहा है। जिसके खिलाफ संघ अपनी 7 सूत्रीय मॉंगों को लेकर आवाज उठा रही है। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा अगर उनकी जायज मांगों को इसी तरह दरकिनार किया जाता रहा तो मॉंगें पूरी होने तक संघ का संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। मौके पर संजय शर्मा, संतोष चौबे, अमृतेश, महेंद्र सिंह यादव, रामाशंकर सिंह, मकसूद खान, टेमन खान, श्रीभगवान सिंह, सुशील सिंह, भगेलु पासवान, अनिल बिन्द, दिलीप कुमार गुप्ता, मनोज पासवान आदि उपस्थित रहे।