समाहरणालय सभाकक्ष, गया में जिला पदाधिकारी गया की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2023-24 अन्तर्गत पैक्स/व्यापारमंडल द्वारा धान अधिप्राप्ति कार्य की समीक्षा हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई।

मनोज कुमार,

गया समाहरणालय सभाकक्ष, गया में जिला पदाधिकारी गया की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2023-24 अन्तर्गत पैक्स/व्यापारमंडल द्वारा धान अधिप्राप्ति कार्य की समीक्षा हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में समीक्षा के दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी, गया द्वारा बताया गया कि जिला में कुल 318 समितियों का चयन धान अधिप्राप्ति का कार्य हेतू किया गया है। जिसमें अभी तक 193 समितियाँ धान अधिप्राप्ति के लिए क्रियाशील हो चुकि है। जिला में अभी तक कुल 663 किसानों से 3678.05 मे0टन धान की खरीद की गई है। जिसमें 294 किसानों का भुगतान किया गया है एवं शेष 369 किसानों का भुगतान प्रक्रियाधीन है। जिला में कुल 21991 किसानों का ऑनलाईन निबंधन कराया गया है जिसमें 7746 रैयत किसान एवं 14245 गैर रैयत किसान शामिल है।
जिला पदाधिकारी, गया द्वारा सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को अधिप्राप्ति में तेजी लाने एवं किसानों का भुगतान अधिप्राप्ति के तुरंत बाद 48 घंटे के अंदर करने का सख्त निदेश दिया गया। किसानों के भुगतान लंबित रहने के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि जिस स्तर पर भुगतान लंबित है वे अपने स्तर से आज संध्या तक अचूक रूप से भुगतान की कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। किसानो के भुगतान में शिथिलता बरतने वाले समितियों एवं पदाधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
सभी अनुमंडल पदाधिकारी साप्ताहिक रूप से धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक हर हाल में करें।
आज की बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, गया, जिला सहकारिता पदाधिकारी, गया, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, गया, जिला कृषि पदाधिकारी, गया, प्रबंध निदेशक, मगध सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि०, गया, सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, गया जिलान्तर्गत, पैक्स प्रतिनिधि एवं राईस मिलर उपस्थित रहे।