बिहार राज्य डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ के आवाहन पर औरंगाबाद जिला इकाई के सरकारी डाटा एंट्री ऑपरेटर कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर अपने कार्यालय में कार्य करते हुए सरकार के विरुद्ध जताया रोष.
विश्वनाथ आनंद,
औरंगाबाद (बिहार )- बिहार राज्य डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ के आह्वान पर जिला इकाई औरंगाबाद के तत्वाधान में मंगलवार को जिला के सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर ने काली पट्टी लगाकर अपने कार्यालय में कार्य को करते हुए सरकार के विरुद्ध रोष प्रकट किया . इस संबंध में औरंगाबाद जिला इकाई के अध्यक्ष आलोक रंजन पांडेय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रोगामर आईटी और स्टेनोग्राफर 11 नवंबर तक पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक काला पट्टी बांधकर सरकार का विरोध जताएंगे. उन्होंने आगे कहा कि समायोजन नहीं होने के बाद 28 और 29 नवंबर को बिहार राज्य के तमाम डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रोगामर आईटी और स्टेनोग्राफर सामूहिक अवकाश पर रहेंगे.इसके बाद भी सरकार पहल नहीं करती है, तो बाध्य होकर सभी डाटा ऑपरेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे .इस अवसर पर संदीप कुमार सिन्हा, नीलकमल प्रसाद, दशरथ प्रसाद, रमेश प्रसाद , सुशील कुमार , विनोद कुमार ,श्रीमतीकविता कुमारी, श्रीमती रेणु कुमारी, अभिषेक कुमार , जितेंद्र कुमार ,अनुराग कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे .