एक सप्ताह में एक करोड़ की चोरी का पुलिस ने किया उद्भेदन,बंगाल और महाराष्ट्र से चोर गिरफ्तार

संतोष कुमार ।

रजौली ।थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन तिलैया-कोडरमा रेलखण्ड के जमुनदाहा के समीप बीते 20 अक्टूबर को अज्ञात चोरों द्वारा वाल्व असेंबली टैमरॉक मशीन के दो पार्ट्स जिसकी कीमत लगभग एक करोड रुपए थी,जिसकी चोरी कर लिया गया था।पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर चोरी के मामले का उद्भेदन तकनीकी अनुसंधान की मदद से कर लिया।साथ ही चोरी में शामिल पश्चिम बंगाल राज्य के चार चोरों में दो को घर से तो वहीं दो लोगों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया।वहीं चोरी गए मशीन के पार्ट्स को भी बरामद कर लिया गया है।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पवन कुमार ने कहा कि रेलखण्ड निर्माण के दौरान चोरी के घटना को लेकर आर आर कंस्ट्रक्शन एंड जे जे प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर प्रेम कुमार सिंह द्वारा थाने को लिखित आवेदन देकर थाना काण्ड संख्या 530/23 में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस अधीक्षक नवादा के द्वारा घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजौली पंकज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।गठित टीम में थानाध्यक्ष के अलावे इंस्पेक्टर सरोज अख्तर,एसआई अविनाश कुमार एवं एसआई गौतम कुमार के अलावा जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया था।गठित टीम के द्वारा लगातार सूचना और आसूचना संकलन,तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं चोरी हुए दोनों पार्ट्स को बरामद कर लिया गया है।गिरफ्तार चोरों की पहचान पश्चिम बंगाल के कुचबिहार जिले के पुदीबरी थाना क्षेत्र के माटीकटा गांव निवासी सपनकर के पुत्र अरुषकर व राजरहाट गांव निवासी मनोरंजन राय के पुत्र छोटुन राय को घर से ही गिरफ्तार किया गया।वहीं दो चोरों को महाराष्ट्र से पकड़ा गया है।जिसकी पहचान पश्चिम बंगाल के कुचबिहार जिले के पुदीबरी थाना क्षेत्र के राजरहाट जातरपुर गांव निवासी नरेश राय के पुत्र नयन राय एवं मनोरंजन राय के पुत्र निपु राय के रूप में हुई है।बरामद पार्ट्स के साथ तीन मोबाइल भी जब्त किया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चारों लोगों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।वहीं घटना में संलिप्त अन्य दो प्राथमिक अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी है।

You may have missed