यातायात को सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध- डीएम

दिवाकर तिवारी ।

पीक आवर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक, प्रतिदिन चलाए जाएंगे वाहन जांच अभियान।

रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने एवं सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर जिलाधिकारी नवीन कुमार ने मंगलवार को प्रशासन एवं पुलिस के वरीय पदाधिकारीयों के साथ एक समीक्षा बैठक की। इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों से शहर में जाम की समस्या एवं परिवहन के बेहतर संचालन में आने वाली बाधाओं व जाम वाले प्रमुख स्थलों की जानकारी प्राप्त की गई। वही सड़क जाम के कारणों पर भी विस्तार से चर्चा किया गया। डीएम ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन यातायात व्यवस्था को निर्बाध एवं सुगम बनाने के लिए पूरी तरह संकल्पित है। इसलिए तत्काल नगर आयुक्त की अध्यक्षता में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से बैठक कर ट्रैफिक जाम के प्रमुख स्थलों को चिन्हित करें तथा समस्या के कारगर निदान हेतु विस्तृत कार्य योजना को अमलीजामा पहनाएं।

इसके साथ हीं उन्होंने संबंधित पदाधिकारीयों को शहर में यातायात के पीक आवर में भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित करते हुए लोडिंग एवं अनलोडिंग के कार्य को भी दिन की बजाय रात में करने हेतु योजना तैयार करने के लिए निर्देशित किया। डीएम ने कहा कि बाइक, ऑटो आदि वाहनों के लिए एक अलग लेन को प्रस्तावित करें तथा परिवहन विभाग प्रतिदिन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाएं। वहीं समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने भी पुलिस एवं ट्रैफिक प्रशासन को सजग रहकर जाम की समस्या को दूर करने हेतु त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया। मौके पर अपर समाहर्ता चंद्र शेखर प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू, अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी सौरभ आलोक, एमभीआई संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

You may have missed