छतौनी के युवक को चाकू से गोद कर हत्या मामले में हर एंगल से जांच की जा रही– पुलिस उपाधीक्षक

315792900_675993994122520_2675165553366392924_n

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—- जिले में तरियानी थाना के छतौनी पंचायत के छतौनी गांव के एक युवक को देर रात चाकू गोद कर अज्ञात अपराधकर्मी ने हत्या कर दि है, घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर जांच कर रही है। गुरुवार की देर रात तरियानी थाना के छतौनी वार्ड नंबर0 6 निवासी चंदन कुमार को अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा चाकू से हमला कर हत्या करने के मामले में शिवहर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा है कि मृतक को पोस्टमार्टम करा कर शव उनके परिजनों को दे दिया गया ,जहां दाह संस्कार संपन्न हो गया है।


घटना होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय , एसडीपीओ अनिल कुमार , तरियानी थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार सहित महिला थाना अध्यक्ष कोमल कुमारी एवं अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गए।तरियानी थाना क्षेत्र के छतौनी वार्ड नंबर 6 निवासी स्वर्गीय उमाशंकर सिंह के पुत्र 28 वर्षीय चंदन कुमार सिंह को अज्ञात अपराधियों द्बारा चाकू गोद कर हत्या कर दी तथा उनके पत्नी निशा कुमारी को जख्मी कर दिया गया।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज कराने के लिए सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। वही इस घटना से सभी अचंभित है ।घटना की स्थिति स्पष्ट अभी तक नहीं हो पाया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं।