अपनी मांगों को लेकर सहायिका सेविका ने विधायक को सौंपा ज्ञापन।
संवाददाता,
शेरघाटी।आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका ने बुधवार को स्थानीय विधायक मंजू अग्रवाल से मुलाकात कर एक सप्ताह से चल रहे हड़ताल के बारे में अवगत कराया. इस दौरान सेविका एवं सहायिका ने आठ सूत्री मांगों को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल के बारे में बताया. साथ ही मांग पत्र से संबंधित एक ज्ञापन भी विधायक को सौपा है. इधर विधायक ने उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है.
सेविका संघ की अध्यक्ष नगीना देवी एवं गीता देवी ने कहा कि सरकार के द्वारा लगातार हमारी मांगों को अनदेखा किया जाता रहा है. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की तरह मानदेय में वृद्धि, सर्वोच्च न्यायालय के फैसला के अनुसार ग्रेच्युटी लागू की जाए, सेविका को कम से कम 26000 एवं सहायिका को 13000 मानदेय दिया जाए. इस मौके पर सेविका उमा कुमारी सिन्हा, पार्वती देवी, कान्ति देवी, शबनम परवीन, केस रानी देवी, फरीदा बानो के अलावा सहायिका अनारवा देवी आदि मौजूद थी.