पितृपक्ष के उपलक्ष्य में आठ को शब्दाक्षर काव्यांजलि का आयोजन : डॉ. रश्मि.
विश्वनाथ आनंद
गया( बिहार )- शब्दाक्षर की राष्ट्रीय प्रवक्ता-सह-प्रसारण प्रभारी डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आगामी रविवार आठ अक्टूबर को शब्दाक्षर बिहार प्रदेश समिति द्वारा प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र पद्मनाभ की देखरेख में गया की धरती पर अपने पूर्वजों के लिए तर्पण-पिंडदान को पधारे तीर्थयात्रियों के लिए एक सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा। यहां तीर्थयात्रियों के लिए नि:शुल्क टी स्टॉल लगाया जायेगा। डॉ रश्मि ने कहा कि उस दिन शब्दाक्षर के बैनर तले एक काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया जायेगा।इस बीच, राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बतलाया कि गाँधी-शास्त्री जयंती पर शब्दाक्षर की दिल्ली और लखीमपुर खीरी (यूपी) इकाइयों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में कवि सम्मेलनों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में अनेक प्रतिष्ठित कवियों एवं कवयित्रियों ने अपने गीत, ग़ज़ल व कविताओं का पाठ किया। डॉ रश्मि के मुताबिक, कमोबेश हर महत्वपूर्ण मौके पर शब्दाक्षर अपने साधन-संसाधन व सदस्यों की क्षमता का भरपूर उपयोग करते हुए हिंदी साहित्य को समृद्ध करने की दिशा में हर संभव कदम उठाता है।