अप्पू आर्ट्स के निर्देशक अजय कुमार विश्वकर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का चित्रांकन कर मनाया जयंती

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)- गया मगध प्रक्षेत्र के जहानाबाद जिला स्थित अप्पू आर्ट्स के निर्देशक अजय कुमार विश्वकर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर चित्रांकन कर जयंती मनाया . वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री विश्वकर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के दिए गए संदेशों को अनुकरण कर जीवन को सफल बनाया जा सकता है .

उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य अहिंसा की पाठ पढ़ाया. वही भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने सादगी जीवन व्यतीत कर जीवन में संघर्ष कर सफल होने का संदेश दिया .श्री विश्वकर्मा ने दोनों महापुरुषों का नमन करते हुए उनके तैलिए चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया. इस दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.