जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा के तहत श्रमदान

3eb5248f-2efc-4bcb-a6b0-b9195bae355a

चंदन मिश्रा।

इस अवसर पर ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन

नगर परिषद के सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित

शेरघाटी।गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस अभियान के तहत सोमवार को नगर पार्षद अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन किशोर एवं कार्यपालक पदाधिकारी पुष्कर पुष्प ने नगर पार्षद क्षेत्र में श्रमदान किया.श्रमदान के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए पवन किशोर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष-2014 में महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी.
तब से देश के प्रत्येक शहर, गांव व कस्बों सहित सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में श्रमदान किया गया।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर सभी नागरिकों ने भारी उत्साह के साथ स्वच्छ भारत का स्वामित्व लिया है. जिसके परिणामस्वरूप स्वच्छता एक राष्ट्रीय व्यवहार बन गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस श्रमदान के लिए एक तारीख, एक घंटा, एक साथ का नारा दिया था. उन्होंने कहा स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है, और इसका हर प्रयास मायने रखता है. वही कार्यपालक पदाधिकारी ने आमजन से अभियान में सहयोग का आह्वान किया कि स्वच्छता पखवाड़ा-2023 की थीम कचरा मुक्त भारत है. जिसमें सभी गांवों व कस्बों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्र आदि द्वारा जागरूकता पैदा करने और बेहतर स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करते हुए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. इसमें सबसे अहम योगदान सफाई मित्रों का है. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के साथ आम जनों को भी इसमें अपनी भागीदारी जिम्मेवारी के साथ निभाई चाहिए ताकि अपना शहर साफ सुथरा स्वच्छ एवं स्वस्थ दिखे. स्वच्छता अभियान में अपना तन मन समर्पित कर सेवा भाव से कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया.
इस अवसर पर नगर परिषद में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. छात्रों ने देश के वीर शहीदों एवं भारत की हरियाली से संबंधित ड्राइंग बनाकर गांधी जयंती के अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.इस मौक़े पर पूर्व उपाध्यक्ष दीनानाथ पांडेय वार्ड पार्षद शाहिद इमाम, अशोक सिंह, प्रभात गुप्ता, मनीष कुमार, सरयू दास, संतोष सिंह, परमानंद मणि, दीपक कुमार, पशुपति नाथ पाठक, गौरी शंकर प्रसाद, जितेंद्र सिंह, अजीत सिंह, मोहम्मद इरफ़ान, मोहम्मद अकरम, वाहिद आलम के अलावा नगर परिषद के सफाई कर्मी और कर्मचारी मौजूद थे.