सांसद चंदन सिंह ने विभिन्न सड़कों का किया अनुशंसा-गगन

संतोष कुमार ।

नवादा सांसद चंदन सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र के रजौली अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न सड़कों का अनुशंसा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत करवाने के लिए बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं प्रधान सचिव को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है।सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य गगन ने बताया कि मैंने अपने अनुमंडल अंतर्गत एनएच-31 से सिरोडावर गांव तक,रजौली बाईपास,डाकबंगला मोड़,दुर्गा मंदिर से फुलवरिया गांव व डैम तक,गैरिबा नदी से धामुचक गांव तक,सिरदला प्रखण्ड के ढाब गांव के रजवरिया टोला से धनार्जय नदी पर पुल निर्माण,तिलैया नदी पर पुल निर्माण के अलावे दो अन्य सड़कों के विषय जो यहां के आम-आवाम ने मुझे अवगत कराया।जिसके बाद तत्परता के साथ इन सभी जन-उपयोगी सड़कों के विषय में अपने युवा,तेजतर्रार सांसद को अवगत कराया।सांसद ने तुरंत संज्ञान लेते हुए विभागीय मंत्री,प्रधान सचिव को इस सड़क के विषय में विस्तृत रूप से अवगत कराया है।मैं अपने सांसद चंदन सिंह के प्रति रजौली की आम-आवाम की ओर से शुक्रिया आभार व्यक्त करता हूं। जल्द ही ये सभी सड़क का टेंडर होगा और ये सड़क का निर्माण धरातल पर हो सकेगा।