टेकारी के प्राचीन पुलिस अड्डा का सरकारी नया भवन बनाने को लेकर किया मांग
विश्वनाथ आनंद ।
टेकारी( गया बिहार)- टेकरी के सामाजिक कार्यकर्ता ने जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन को आवेदन देकर टेकरी के प्राचीन पुलिस अड्डा के नए भवन बनाने की मांग किया है . सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद जफर अंसारी उर्फ छोटू मियां ने लिखित आवेदन में कहा है कि प्राचीन काल में टेकरी की जनता को सुरक्षा प्रदान करने को लेकर पुलिस अड्डा का निर्माण बहेलिया मोड़ के समीप किया गया था. आज स्थिति यह है कि सरकारी भवन की की हालत जर्जर हो चुका है . गंदगी का अंबार लगा हुआ है. लोगों को उस स्थान पर रहना जान को जोखिम में डालने के बराबर है. यदि उस स्थान पर नए भवन का निर्माण कर पुलिस जवानों को प्राचीन काल की तरह सुरक्षा प्रदान करने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित की जाती. तो लोगों को गंदगी के अंबार से मुक्ति दिलाते हुए बीमारियों से बचाया भी जा सकता है.