रितु बिगहा में भक्तों श्रद्धालुओं ने जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण का किया पूजा अर्चना
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार)- डेहरी के रितु बिगहा मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर भक्तों श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण का पूजा अर्चना किया . इस दौरान श्रद्धालुओं में सोनम सिंह, संजय सिंह, सुमित सिंह, ऋषभ सिंह, किट्टू सिंह, विश्वनाथ आनंद, श्रीमती सुधा आनंद ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्तों, श्रद्धालुओं ने जन्मोत्सव के के दिन भगवान श्री कृष्ण का पूजा अर्चना किया. ऐसे तो मंदिरों को रंगीन वोल्वो रंगीन, कागजों से भव्य तरीके से सजाया संवारा गया था. जो श्रद्धालुओं भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका था. श्रद्धालुओं भक्तों ने भगवान श्री कृष्ण को पालकी पर रखकर झूला झूलाते हुए जय कन्हैया लाल की मदन गोपाल की. जैसे मीठे स्वरों के साथ गुनगुनाते नजर आए. वही भजन -कीर्तन का आयोजन किया गया. विद्वान पंडितों ने मंत्र उच्चारण के साथ भक्तों, श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना कराया . पूजा अर्चना की समाप्ति के उपरांत भक्तों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया . पूरा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र भजन कीर्तन एवं मंत्र के उच्चारण से भक्तिमय वातावरण में डूब गया. वहीं कई भक्तों श्रद्धालुओं ने श्री कृष्ण का स्वरूप का नकल किया. भगवान श्री कृष्ण ने असुरों का नाश कर विजय की पताका फहराकर श्रद्धालुओं भक्तों को जीने का मार्गदर्शन दिया.