राष्ट्रीय लोक अदालत में 187 मामलों की हुई सुनवाई

चंदन कुमार मिश्रा।
शेरघाटी।अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन ACJM द्वितीय रंजय कुमार, प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट सबनम जवी ने किया। इस मौके पर सभी बैंकों के पदाधिकारी एवम पैनल अधिवक्ता विजय कुमार एवम सुनील कुमार अग्रवाल उपिस्थत थें। राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों की सुनवाई के लिए दो बेंच लगाए गए थे। बेंच नम्बर 11 में ACJM द्वितीय श्री रंजय कुमार एवम पैनल अधिवक्ता विजय कुमार एवम बेंच नम्बर 12 में प्रथम श्रेणी न्यायिक पदाधिकारी सबनम जवी एवं पैनल अधिवक्ता सुनील कुमार अग्रवाल मौजूद थें। सभी बेंचों पर प्रतिनियुक्त न्यायिक पदाधिकारी व कर्मियों ने लोगों के मामलों की सुनवाई करने में तत्परता दिखाई। मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 187 मामलों का आन द स्पाट निष्पादन किया गया। इसमें 131 बैंक, टेलीफोन के 2 मामले एवं सुलह आपराधिक व अन्य तरह के 54 मामले शामिल हैं। बैंक के मामलों में कुल की राशी 44 लाख समझौते के रूप में प्राप्त हुई। इस लोक अदालत में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, भूमि विकास बैंक, वन विभाग, माप तौल विभाग, ग्राम कचहरी विभाग के पदाधिकारीगण के अलावे सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण और पक्षकार मौजूद थे।
इस लोक अदालत को सफल बनाने में अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति कर्मचारी मनीष प्रकाश, बेंच क्लर्क शशि रंजन, राजू कुमार,के अलावे पीएलवी दानिश अहमद का अभूतपूर्व योगदान रहा।